यूपी में 28 जुलाई से होगी भीषण घनघोर बारिश, उमस से लोगों को मिलेगी राहत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

यूपी में 28 जुलाई से होगी भीषण घनघोर बारिश, उमस से लोगों को मिलेगी राहत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Update: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 26 और 27 जुलाई को कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. 27 तारीख को पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. वहीं 28 से 30 जुलाई तक झमाझम बारिश हो सकती है. 28 तारीख को पश्चिमी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

गाजीपुर से ललितपुर तक आज भारी बारिश का अलर्टगाजीपुर से ललितपुर तक आज भारी बारिश का अलर्ट
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jul 25, 2025,
  • Updated Jul 25, 2025, 7:14 AM IST

उत्तर प्रदेश में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. प्रदेश में इस महीने के अंत तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है. इस बीच कई जगहों भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. उधर, राजधानी लखनऊ में तेज चिलचिलाती धूप निकलने से उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ है. मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

इसी कड़ी में 25 जुलाई यानी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बहुत तेज बारिश होने की संभावना है. साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के भी आसार है.

इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. इसके अलावा बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, कानपुर देहात और चित्रकूट में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी

इसी तरह आज बांदा, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया और कानपुर नगर में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं. साथ ही उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है.

30 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 26 और 27 जुलाई को कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. 27 तारीख को पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. वहीं 28 से 30 जुलाई तक झमाझम बारिश हो सकती है. 28 तारीख को पश्चिमी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव क्षेत्र के पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने से 25 जुलाई से प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बढ़ने से बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ प्रदेश के दक्षिणी एवं पश्चिमी भाग में भारी वर्षा होने की संभावना है. मॉनसूनी गतिविधियां देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 

ये भी पढ़ें-

आने वाले दिनों में कितना कहर बरसाएगी बारिश, एक्सपर्ट से जानें अपडेट

देश में बाढ़ और नुकसान की भविष्‍यवाणी के लिए AI का हो रहा इस्‍तेमाल, जानिए कैसे काम करता है मॉडल

योगी सरकार ने कृषि श्रमिकों को दिया तोहफा, जानें अब कितनी मिलेगी न्यूनतम मजदूरी

MORE NEWS

Read more!