लखनऊ में झमाझम बारिश जारी, कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, जानें 8 अगस्त 2025 को कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ में झमाझम बारिश जारी, कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, जानें 8 अगस्त 2025 को कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Forecast: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून द्रोणी (ट्रफ लाइन) अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर सरक गई है, जो अब प्रदेश के तराई इलाकों से होकर गुजर रही है.

उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है.उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Aug 08, 2025,
  • Updated Aug 08, 2025, 8:22 AM IST

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. उधर, राजधानी लखनऊ में लगातार छह दिन से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसी क्रम में 8 अगस्त यानी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के कुछ और पूर्वी यूपी के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने और जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

लखनऊ में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद

लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने गुरुवार को नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. इस बात की जानकारी कार्यालय जिलाधिकारी लखनऊ ने आदेश जारी कर दिया है.

लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने जारी किया आदेश

जारी आदेश में कहा गया है कि लखनऊ में विगत कुछ घंटों से खराब मौसम एवं अतिवृष्टि से जलभराव एवं मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद लखनऊ के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सबी बोर्ड्स के प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के समस्त राजकीय/अशासकीय/सहायता प्राप्त/निजी विद्यालयों एवं समस्त बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों में दिनांक 8 अगस्त को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा. उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें.

इन जिलों में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी

आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक, आज लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया और एटा में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज और आगरा में भी तेज बारिश के आसार हैं. इसके अलावा फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा जैसे जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून द्रोणी (ट्रफ लाइन) अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर सरक गई है, जो अब प्रदेश के तराई इलाकों से होकर गुजर रही है. साथ ही गांगेय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा पर बने चक्रवाती परिसंचरण और उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 8 अगस्त को प्रदेश में बारिश की तीव्रता अचानक बढ़ सकती है.

राजधानी लखनऊ में ठंडा रहेगा मौसम

उन्होंने बताया कि अरब सागर से आ रही नमी के चलते कई जिलों में भारी वर्षा का नया दौर शुरू हो सकता है. हालांकि, 9 और 10 अगस्त को थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन 11 अगस्त से एक बार फिर तराई क्षेत्रों में मूसलधार बारिश की शुरुआत होने के आसार हैं. राजधानी लखनऊ में भी आज बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है. लगातार बारिश से मौसम ठंडा बना रहेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-

कई राज्‍यों में भारी बारिश के अलर्ट के बीच किसानों के लिए एडवाइजरी जारी, नुकसान से बचाएगी एग्रोमेट की सलाह

भारत के इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी!

Green Fodder: बरसात में बकरियों को बरसीम और रिजका खि‍ला रहे हैं तो हो जाएं अलर्ट

MORE NEWS

Read more!