लखनऊ समेत यूपी के 75 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें 1 सितंबर 2025 के मौसम का ताजा अपडेट

लखनऊ समेत यूपी के 75 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें 1 सितंबर 2025 के मौसम का ताजा अपडेट

Rain Alert in UP: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार के अनुसार सितंबर महीने में उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है. वहीं पूर्वोत्तर यूपी के कुछ इलाकों में बारिश सामान्य से कम रह सकती है. जबकि पश्चिमी यूपी के बिजनौर में 636.5 मिमी और पूर्वी यूपी के लखीमपुर खीरी में 417.9 मिमी बारिश दर्ज हुई है.

उत्तर प्रदेश में मौसम अचानक से बदल गया है.उत्तर प्रदेश में मौसम अचानक से बदल गया है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Sep 01, 2025,
  • Updated Sep 01, 2025, 8:30 AM IST

 उत्तर प्रदेश में मौसम अचानक से बदल गया है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में 1 सितंबर 2025 को भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज 75 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इसी क्रम में वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सितंबर माह के दौरान प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है.आईएमडी के अनुसार सोमवार लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

मेरठ समेत 44 जिलों में रेड अलर्ट

वहीं चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, बहराइच, सीतापुर और हरदोई जिले में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं.

इन जिलों में बिजली गिरने का भी खतरा

वहीं चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. इसी तरह बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है.

बिजनौर और लखीमपुर खीरी में सबसे अधिक बारिश दर्ज

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार के अनुसार सितंबर महीने में उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है.वहीं पूर्वोत्तर यूपी के कुछ इलाकों में बारिश सामान्य से कम रह सकती है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अगस्त का दीर्घावधि औसत 235.5 मिमी है, जबकि इस बार 241.2 मिमी बारिश हुई, जो 2% अधिक है. जबकि पश्चिमी यूपी के बिजनौर में 636.5 मिमी और पूर्वी यूपी के लखीमपुर खीरी में 417.9 मिमी बारिश दर्ज हुई है.

लखनऊ में भारी बारिश की आशंका

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 1 सितंबर को पश्चिमी और मध्यवर्ती जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी लखनऊ में मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी हुआ है. अगस्त में लखनऊ में 307.8 मिमी बारिश हुई, जो मासिक औसत (202 मिमी) से 52% अधिक है. आंकड़ों की बात करें तो पश्चिमी यूपी में अगस्त में कुल 237.6 मिमी यानी सामान्य से 4 प्रतिशत अधिक और पूर्वी यूपी में 244 मिमी यानी सामान्य से 1 प्रतिशत अधिक बारिश हुई.

ये भी पढ़ें-

Seed Corporation: गुजरात के कृषि विकास को नई गति दे रहे बीज निगम के हाई-क्वालिटी सीड, किसानों को सीधा फायदा

इस टोल फ्री नंबर पर कॉल लगाएं, नकली खाद-बीज बेचने वालों को जेल भिजवाएं

Farmer Success Story: राजस्थान में सेब-अनार उगाकर इस किसान ने बनाया बेटी की शादी से रिटायरमेंट तक का पूरा प्लान, कमाई 40 लाख

MORE NEWS

Read more!