UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में आज से 48 घंटे तक होगी मूसलाधार बारिश? IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में आज से 48 घंटे तक होगी मूसलाधार बारिश? IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

राजधानी लखनऊ में भी शाम होते होते आसमान में बादल छ गए और आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी तेज हवाओंके चलने की उम्मीद जताई है.

हाथरस-प्रयागराज समेत 30 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट (Photo-Kisan Tak)हाथरस-प्रयागराज समेत 30 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट (Photo-Kisan Tak)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Aug 08, 2024,
  • Updated Aug 08, 2024, 8:40 AM IST

UP Weather Update: यूपी में  मॉनसून के एक्टिव होने के बाद कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में 8 अगस्त यानी गुरुवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और फर्रुखाबाद जिले में भारी बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, अमरोहा, रामपुर और बरेली जिले में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला आने वाले 48 घंटे तक जारी रहने वाला है.यूपी में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

कैसा रहेगा आने वाला मौसम

साथ ही पीलीभीत, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है. इस अवधि में पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. इसी तरह 10 और 11 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. 

दोनों ही दिन दोनों हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही 12 और 13 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. कहीं कहीं पर भारी बारिश होने के भी आसार है.

लखनऊ में जमकर हुई बारिश

अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो बुधवार को प्रदेश के बांदा में यह 36.2  डिग्री सेल्सियस  रिकॉर्ड किया गया. वहीं, प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान बाराबंकी में 21.5 डिग्री सेल्सियस  रहा. गौरतलब है कि बुधवार को प्रदेश में तेज हवाओं के चलने से मौसम सुहावना बना रहा. कई जगहों पर बारिश भी देखने को मिली, राजधानी लखनऊ में भी शाम होते होते आसमान में बादल छ गए और आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी तेज हवाओंके चलने की उम्मीद जताई है.


 

MORE NEWS

Read more!