UP Weather Today: यूपी के इन जिलों में आज होगी गरज-चमक के साथ बारिश, IMD ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

UP Weather Today: यूपी के इन जिलों में आज होगी गरज-चमक के साथ बारिश, IMD ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, फिलहाल प्रदेश में एक्टिव वेदर सिस्टम के कमजोर पड़ने और कम दबाव क्षेत्र के अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसकने से बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में कमी देखने को मिलेगी.

पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के भी आसार (File Photo)पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के भी आसार (File Photo)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Aug 30, 2024,
  • Updated Aug 30, 2024, 5:47 AM IST

UP Weather Update: राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली, जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं आईएमडी ने 30 अगस्त यानी शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है. हालांकि प्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है.

यूपी में मानसून हुआ सुस्त

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, फिलहाल प्रदेश में एक्टिव वेदर सिस्टम के कमजोर पड़ने और कम दबाव क्षेत्र के अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसकने से बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में कमी देखने को मिलेगी. हालांकि दो सितंबर से दोबारा मानसून के सक्रिय होने के बाद अच्छी बारिश के आसार बनेंगे. उन्होंने बताया कि आज पश्चिमी यूपी के मेरठ, गाजियाबाद में गरज-चमक कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं

लखीमपुर खीरी में बाढ़ का कहर 

उधर लखीमपुर खीरी जिले में इन दिनों घाघरा नदी कहर बनकर टूट रही है. लोगों के घर और कृषि भूमि को देखते ही देखते अपने आगोश में समा ले रही है. 

4 सितंबर तक मौसम की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं 31 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग को है. अगर 1 और 2 सितंबर की बात करें तो पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं 3 सितंबर को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसी क्रम में 4 सितंबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है.

 

MORE NEWS

Read more!