UP Weather Today: प्रयागराज समेत 29 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी चेतावनी

UP Weather Today: प्रयागराज समेत 29 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी चेतावनी

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार को कुछ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश में मौसम फिर बदलने लगा है. (File Photo)उत्तर प्रदेश में मौसम फिर बदलने लगा है. (File Photo)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jul 25, 2024,
  • Updated Jul 25, 2024, 8:48 AM IST

UP Weather News: यूपी में तेज धूप और उमस से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने 25 जुलाई यानी गुरुवार को पश्चिमी और दक्षिणी यूपी में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. यूपी में कमजोर पड़े मॉनसून ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. मौसम विभाग ने आज यूपी के करीब 29 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसमें से प्रयागराज, सोनभद्र, अलीगढ़ समेत 19 जिले ऐसे हैं, जहां आईएमडी ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 56 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. जबकि 27 जुलाई तक यूपी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में भी छिटपुट बारिश के ही आसार हैं.

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार को कुछ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उसमें प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कौशांबी, चित्रकूट, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर आदि इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

यूपी 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के मेरठ, अलीगढ़, महामायानगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली में मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. हरदोई, सीतापुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बदायूं, एटा, रायबरेली और कानपुर देहात में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, इन जिलों में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की संभावना है.

वज्रपात की चेतावनी

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर और शामली में गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.

यूपी के इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कांशीराम नगर, एटा, मैनपुरी बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर में बिजली गिरने की आशंका जताई है. इसके अलावा कुछ जिलों में हल्की बारिश या बारिश की बौछार होन की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान सतर्क रहने के लिए कहा है.

 

MORE NEWS

Read more!