UP Weather Today: यूपी में अगले 3 दिन चलेंगी बर्फीली हवाएं, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट

UP Weather Today: यूपी में अगले 3 दिन चलेंगी बर्फीली हवाएं, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट

शीतलहर की वजह से यूपी के कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव हुआ है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया.

 यूपी में नोएडा से लखनऊ तक शीतलहर का अलर्ट यूपी में नोएडा से लखनऊ तक शीतलहर का अलर्ट
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jan 25, 2024,
  • Updated Jan 25, 2024, 8:16 AM IST

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. प्रदेश में लगातार शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे यूपी में 25 जनवरी यानी गुरुवार को मौसम शुष्क ही रहेगा लेकिन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घने से भी बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. राज्य में कई स्थानों पर शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही अगले तीन दिन 26 से 28 जनवरी तक राज्य का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में कोहरे और कोल्ड डे से राहत मिलने के आसार नहीं है. शीतलहर की वजह से यूपी के कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव हुआ है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश में आज मुरादाबाद, भीम नगर, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और बहराइच में कोहरे और कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाज़ियाबाद, बिजनौर, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, मुरादाबाद, अलीगढ़, कांशीराम नगर, एटा, बदायूं, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती में कोहरे और शीत दिवस का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

यूपी में आज ज़्यादातर हिस्सों में शीत दिवस रहने की संभावना हैं. इन जनपदों के अलावा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आज़मगढ़, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मास बलिया में हल्का कोहरा छाया रहेगा लेकिन शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फ़तेहपुर, बांदा, हमीरपुर और जालौन में हल्के से मध्यम कोहरे छाए रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह के समय 8:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से 20  डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. साथ ही सर्द हवाएं भी चलेंगी. IMD ने जारी किए आकड़ों के अनुसार दोपहर  11.30 बजे से 2:30 बजे तक तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

Snowfall Updates: पहाड़ी राज्यों में आज से शुरू हो सकती है बारिश और बर्फबारी, पश्चिमी विक्षोभ का असर

दिल्ली में छह महीने से बारिश की कमी, पेयजल की कमी और उपज भी हो सकती है कम

 

MORE NEWS

Read more!