
उत्तर प्रदेश में सर्द पछुआ हवाओं के चलते तापमान में गिरावट शुरू हो चुकी है. रविवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान कानपुर नगर में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में अब कोहरा भी घना होने लगा है. वहीं अगले पांच दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आने की संभावना है. फिलहाल प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र प्रभावी नहीं है. इसके बावजूद पछुआ और उत्तरी-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव इतना गहरा है कि वातावरण में शुष्कता और ठंडक तेजी से बढ़ रही है.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 24 नवंबर (सोमवार) को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं घना कोहरा जिसकी दृश्यता 50 मीटर से 200 मीटर के मध्य छाने की संभावना है. जबकि पूर्वी यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. जिनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत शामिल हैं. बाकी इलाकों में भोर के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.
वहीं आगरा, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रामपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, हमीरपुर, कौशाम्बी, चित्रकुट, कन्नौज, मैनपुरी, सीतापुर, अमेठी, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, मेरठ, झांसी, ललितपुर, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, कानपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, फरुखाबाद, इटावा और बस्ती में सोमवार की सुबह हल्का कोहरा नजर आएगा.
राजधानी लखनऊ भी कोहरे की चपेट में रही, जहां सुबह 600 मीटर दृश्यता के साथ हल्का कोहरा दर्ज हुआ है. जबकि लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो बीते 24 घंटे की अपेक्षा 1 डिग्री सेल्सियस कम है. इसके अलावा धूप की किरणें भी आज सामान्य दिनों से हल्की रहेगी.
उन्होंने बताया कि 25, 26 और 27 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों में सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छा सकता है. वहीं 28 और 29 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही सुबह के समय कोहरा का असर दिखाई पड़ सकता है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी लुढ़केगा. जिसके कारण धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी. दिसम्बर के शुरुआत में पूरे प्रदेश में इसका भीषण कहर दिखाई देगा.
ये भी पढे़ं-
AI Farming: AI से बढ़ेगा फसलों का उत्पादन, नितिन गडकरी ने किसानों को दिया कमाई का ये फॉर्मूला