यूपी में मौसम अब बदलने लगा है. धीरे-धीरे सुबह-शाम हल्की ठंडक बढ़ने लगी हैं. वहीं कानपुर शहर में न्यूनतम तापमान 14.8℃ से नीचे लुढ़क गया है, जबकि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे आ गया है. आने वाले दिनों में पारा और नीचे आ सकता है. वहीं अगले पांच दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान हैं. इसी क्रम में मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 13 अक्टूबर यानी सोमवार को कहीं भी बारिश के आसार नहीं है और न ही कोई ख़ास चेतावनी दी गई है. मानसून अब पूरी तरह से विदा हो गया हैं.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रह सकता है. साथ ही 14 और 15 अक्टूबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. हालांकि इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश और तेज हवा चलने की संभावना नहीं है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, सोमवार (13 अक्टूबर) को यूपी के राजधानी लखनऊ के साथ वाराणसी और गाजियाबाद में आसमान साफ होगा. इस दौरान धूप खिली रहेगी और सुबह और रात के समय सिहरन भी रहेगा. वहीं नोएडा, कानपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, झांसी, चित्रकुट, कौशांबी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, जौनपुर, हमीरपुर, सुल्तानपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर, सहारनपुर, इटावा, मैनपुरी, शामली, मुजफ्फरनगर सहित आस पास के जिलों में आज मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई गई है.
इसी तरह 16 और 17 अक्टूबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है. इस अवधि में भी प्रदेश में किसी भी तरह कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. वहीं 18 अक्टूबर को भी प्रदेश के पश्चिमी यूपी के साथ-साथ पूर्वी यूपी में भी मौसम साफ रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में शुष्क पछुआ और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं जिसकी वजह से मौसम धीरे-धीरे ठंडा होता जा रहा हैं और लोगों को सुबह-शाम सर्दी महसूस हो रही है.
अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर शहर में 14.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इटावा में 16.2℃, बाराबंकी में 16℃, हरदोई में 18.5℃, बहराइच में 17.4℃, प्रयागराज में 18.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. साथ ही राजधानी लखनऊ में 31.2℃ अधिकतम और 18.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Inspiring Farming: कैसे पराली से खेती में मुनाफा कमा रहे हैं पंजाब के प्रगतिशील किसान पलविंदर सिंह
जई की HJ-8 किस्म क्यों है पशुपालकों की पहली पसंद, इतने क्विंटल प्रति हेक्टर देती है उपज