उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश के कई जिले काले बादलों के बीच मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश की चेतावनी के साथ आसमानी बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.इसी क्रम में 17 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश होगी. अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोंडा, बाराबंकी समेत आसपास के जिलों में बारिश के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, उन्नव में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.
इसके साथ ही चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने का आसार जताया गया है. वहीं देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार हैं.
वहीं बात प्रदेश के राजधानी लखनऊ की करें तो वहां भी आज भारी बारिश की संभावना है. दिन चढ़ने के साथ ही नवाबों के शहर में मौसम खुशनुमा होगा. इस दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार अनुकूल सिनॉष्टिक एवं भूभौतिकीय परिस्थितियों के प्रभाव से निचले क्षोभमंडल में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी का पश्चिमी हवाओं के साथ टकराव हो रहा है. इसके चलते प्रदेश के पूर्वी एवं मध्यवर्ती हिस्सों में प्रादेशिक वर्षा में वृद्धि देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 3-4 दिनों तक तराई, पूर्वांचल और मध्यांचल के जिलों में मेघगर्जन, मध्यम वर्षा तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है.
सिंह ने बताया कि राजस्थान की ओर से आ रहे दक्षिण पश्चिम मॉनसून के कारण यूपी में बारिश की संभावना बनी हुई है. ये दौर 3 दिनों तक बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक कि कमी भी देखी जाएगी. हालांकि न्यूनतम तापमान में बहुत बदलाव नहीं होगा. इस दौरान आम जनता को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलती रहेगी.
ये भी पढ़ें-
IMD Monsoon Update: किन राज्यों से लौटा मॉनसून? जानिए अब कहां-कहां होगी बरसात
उत्तर प्रदेश में कैसे बढ़ी पिपरमेंट की खेती, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताई ये बड़ी वजह