दिसंबर का पहला सप्ताह अब समाप्त होने वाला है. इस सप्ताह में मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिला. लेकिन इस महीने के दूसरे सप्ताह में कड़ाके की ठंड खूब सताएगी. मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले 24 घंटे के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 5 दिसंबर यानी गुरुवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध और छिछला कोहरा छा सकता है. साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. जबकि अयोध्या में सबसे कम 8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, इसी तरह 6 दिसंबर को भी 20 से 30 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. साथ ही इस अवधि में भी मौसम साफ रहने के साथ ही प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं धुंध और छिछला कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. 7 और 8 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं सुबह के वक्त छिछला से मध्यम कोहरा होने का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि घना कोहरा होने की चेतावनी नहीं जारी हुई है.
साथ ही 9 और 10 दिसंबर को भी मौसम साफ रहने के साथ ही धुंध और छिछला कोहरा छाने के आसार जताए गए है. वहीं लखनऊ में 11.6℃ न्यूनतम और 29.3℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. अयोध्या में सबसे कम 8℃ न्यूनतम तापमान और 29℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. बुलंदशहर में 10℃ न्यूनतम और 26℃ अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है.
मौसम विभाग ने यूपी के कुशीनगर, श्रावस्ती,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, बलरामपुर,बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 7 दिसंबर की रात हिमालयी क्षेत्र और 8 दिसंबर को उत्तर पश्चिम भारत के समीपवर्ती मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा. जिससे अगले 24 घंटे के बाद तापमान में धीरे- धीरे गिरावट होगी. यह गिरावट अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में देखा जाएगा. जिससे यूपी के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का असर दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें-
इस बार ठंड पड़ेगी न शीतलहर, IMD ने दिया चौंकाने वाला पूर्वानुमान, फसलों पर होगा गंभीर असर