UP Weather: यूपी के इन जिलों में आज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

UP Weather: यूपी के इन जिलों में आज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

राजधानी लखनऊ में आज सूरज चढ़ने के साथ ही धूप छांव का खेल जारी रहेगा. वहीं लखनऊ के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा बांदी के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

यूपी में चमक के साथ बारिश की संभावनायूपी में चमक के साथ बारिश की संभावना
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jul 24, 2023,
  • Updated Jul 24, 2023, 8:11 AM IST

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 40 के करीब जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की उम्मीद है. इस दौरान कई जिलों में तेज बारिश के चलते अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि इस अवधि में कहीं भी बहुत तेज बारिश होने की उम्मीद नहीं जताई गई है. 26 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जगह और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि 27 और 28 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 29 जुलाई तक लगातार बारिश बने रहने की संभावना बन रही है.

राजधानी लखनऊ में आज सूरज चढ़ने के साथ ही धूप छांव का खेल जारी रहेगा. वहीं, लखनऊ के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा बांदी के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 24 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही सोमवार को सुबह 8:30 बजे से 25 जुलाई सुबह साढ़े 8 बजे तक बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत में तेज बारिश के संकेत हैं.

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट

इसके साथ ही सहारनपुर, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर और श्रावस्ती के आसपास के क्षेत्र में भी तेज बारिश की भी संभावना जताई गई है. जबकि अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर और बाराबंकी में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावती जारी करते हुए बताया कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर खासतौर से पक्के मकानों में आश्रय ले. जर्जर मकानों में ना रहे. बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बिजली के तार खंभों ऊंचे स्थान पर ना रहे. चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं, तो खुले आसमान के नीचे गाड़ी का शीशा लाक कर बारिश होने तक खड़े हो जाएं.

खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही गंगा

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में 1.3  मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 6.3  मि0मी0 के सापेक्ष 21 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2023 से अब तक 263 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 289.5  मि0मी0 के सापेक्ष 91 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें- यूपी में तेजी से फैलता 'Eye Flu' का खतरा, गोरखपुर में 30 बच्चे संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मि0मी0 या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में गंगा नदी जनपद बदायूं व फर्रुखाबाद में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है.

 

MORE NEWS

Read more!