UP Weather Today: लखनऊ में खिली धूप, वैलेंटाइन डे पर फिर मौसम लेगा करवट, जानें IMD की भविष्यवाणी

UP Weather Today: लखनऊ में खिली धूप, वैलेंटाइन डे पर फिर मौसम लेगा करवट, जानें IMD की भविष्यवाणी

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू संभाग की ओर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होता दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

यूपी में अगले हफ़्ते फिर बदलेगा मौसम.यूपी में अगले हफ़्ते फिर बदलेगा मौसम.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Feb 09, 2024,
  • Updated Feb 09, 2024, 7:22 AM IST

UP Weather News: उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी है, इसी बीच गुरुवार को खिली धूप ने सर्दी से राहत दिलाई लेकिन आज शुक्रवार को फिर सुबह से तेज ठंडी हवाएं शुरू हो गई, जिससे थोड़ी सर्दी बढ़ गई. इसी बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 13 फरवरी तक धूप खिली रहने की उम्मीद है, लेकिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर मौसम फिर पलट सकता है. राजधानी लखनऊ में लगभग दो महीने बाद अच्छी धूप खिली जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली. 

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 9 फरवरी को आसमान तो साफ रहेगा, लेकिन तेज पछुआ हवाएं चलेंगी. इससे रात में तापमान में गिरावट आएगी. सुबह और शाम को गलन रहेगी. अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. वर्षा होने की संभावना नहीं है. हवा सामान्य व सामान्य से तेज गति से पश्चिमी चलने एवं औसत तापमान सामान्य के आस-पास रहने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू संभाग की ओर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होता दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जिसके चलते बारिश का सिलसिला फिर देखने को मिल सकता है.12 फरवरी को प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अभी भी कई जिलों को सुबह और रात के समय कोहरा झेलना पड़ रहा है. फिलहाल प्रदेश में आज मौसम के शुष्क ही रहने के आसार हैं लेकिन ठंडी हवाओं से सर्दी महसूस होती रहेगी. 

ये भी पढे़ं-

Weather News Today (09 Feb): देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, पढ़ें IMD का मौसम अपडेट

 

MORE NEWS

Read more!