Weather News: कड़ाके की सर्दी...किसानों के लिए कहीं सौगात तो कहीं सिरदर्दी, कोहरे की भी पड़ी मार

Weather News: कड़ाके की सर्दी...किसानों के लिए कहीं सौगात तो कहीं सिरदर्दी, कोहरे की भी पड़ी मार

भारत में खेती मौसम पर आधारित है. ऐसे में Extreme Weather Condition का फसलों पर सीधा असर पड़ता है. इन दिनों पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं, चना, मटर और सरसों की फसलों पर इसका सकारात्मक और नकारात्मक, दोनों तरह का असर देखने को मिलता है.

शीतलहर और कोहरे से करें फसल का बचाव. (सांकेतिक फोटो)शीतलहर और कोहरे से करें फसल का बचाव. (सांकेतिक फोटो)
न‍िर्मल यादव
  • Jhansi,
  • Jan 04, 2024,
  • Updated Jan 04, 2024, 12:42 PM IST

यूपी के मैदानी इलाकों में इन दिनों तापमान में तेजी से गिरावट के साथ घने कोहरे का दाैर जारी है. पश्चिमी यूपी, बुंदेलखंड, तराई क्षेत्र और पूर्वांचल के जिलों में पिछले 5 दिनों से धूप के दर्शन नहीं हुए हैं. कड़ाके की सर्दी और प्रचंड गर्मी को मौसम विज्ञान की भाषा में Extreme Weather Condition कहते हैं. मौसम की यह मार किसानों के लिए चिंता का विषय बन जाती है. खासकर रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं की फसल अभी Growing Stage में है, वहीं सरसों की फसल को पकने का इंतजार है. ऐसे में गेहूं के लिए रात में कड़ाके की सर्दी होना और सरसों काे पकने के लिए दिन में धूप होना जरूरी है. मगर, लगातार कोहरे के कारण धूप का न निकलना, इन दोनों फसलों के लिए नुकसानदायक होता है.

बुआई का समय और मौसम

गेहूं की ही अगर बात की जाए तो इस मौसम का गेहूं की फसल पर लाभकारी और नुकसानदायक, दोनों तरह का असर देखने को मिलता है. इस स्थ‍िति में फसल के बोने का समय अहम भूमिका निभाता है. झांसी के जिला कृष‍ि अधिकारी के के सिंह ने बताया कि गेहूं की जो फसलें काफी देर से बोई गई हैं, उनके लिए कड़ाके की सर्दी का यह दौर बेहद नुकसानदायक है.

ये भी पढ़ें, Weather Alert : घना कोहरा बढ़ा रहा फसलों पर पाला पड़ने का खतरा, किसान ऐसे करें बचाव

वहीं, नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के पहले सप्ताह में बोए गए गेहूं के लिए यही शीत लहर बेहद लाभदायक होती है. इस समय तक गेहूं की फसल एक महीने की हो जाती है और Growing Stage में होने के कारण इसके लिए कड़ाके की सर्दी टॉनिक का काम करती है. खासकर मावठ की हल्की बारिश और सर्द रात की ओस गेहूं की फसल में नई ऊर्जा का संचार कर देती है.

घना कोहरा है फसल के लिए खतरा

सिंह ने बताया कि रबी की फसलों के लिए रात की सर्दी और सुबह का कोहरा सबसे बेहतर टॉनिक माना जाता है. वहीं, Extreme Weather Condition में जिस तरह से पिछले 5 दिनों से पूरे दिन कोहरा छाया है, यह स्थ‍िति इस सीजन की फसलों के लिए खतरा पैदा कर देती है.

ये भी पढ़ें, Agri Produce Export: यूपी से कृषि‍ उत्पादों के निर्यात का दायरा बढ़ा, फल हुए सब्जी पर हावी

ऐसे में देर से बोए गए गेहूं ही नहीं, बल्कि रबी सीजन की दूसरी मुख्य फसल सरसों के लिए भी यह स्थ‍िति रोगों का वाहक मानी जाती है. सरसों को माहू रोग का खतरा होता है, वहीं बागवानी फसलों के लिए भी पाला पड़ने का खतरा पैदा हो जाता है. साथ ही जनवरी के पहले सप्ताह में Flowering Stage में पहुंचने वाली चना और मटर की फसलों में शीतलहर के कारण फूल झड़ने का संकट गहरा जाता है. ऐसा होने से उपज पर सीधा असर पड़ता है.

कुल मिलाकर मौसम की इस परिस्थिति को देखते हुए किसानों के लिए सबसे सुरक्षित और लाभकारी विकल्प यही है कि वे समय से रबी की फसलों की बुआई कर लें. फसल की Late sowing होने पर किसानों के लिए हर तरफ से जोखिम ही बरकरार रहता है.

MORE NEWS

Read more!