बढ़ती गर्मी के बीच नोएडा-एनसीआर में मंगलवार सुबह से ही धूल भरी हवाओं के साथ धुंध के बादल छाए रहे. इस दौरान पूरे आसमान में धुंध की चादर के चलते विजिबिलिटी में भी कमी रही और AQI में भारी इजाफा हुआ है.
बीते दिनों से नोएडा-एनसीआर में जनता गर्मी से परेशान थी और अब गर्मी से थोड़ी राहत मिली तो आसमान में धूल की मोटी चादर बिछ गई और लोगों ने धूल से बचने के लिए मास्क का सहारा लिया है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.
बढ़ती गर्मी के बीच अचानक से आसमान में दिखी धुंध से प्रदूषण में भी इजाफा हुआ है. इससे भी लोगों को सांस लेने में दिक्कत और धूल से एलर्जी हो रही है.
जानकारों की मानें तो अचानक से इस खराब मौसम और धूल भरे गुबार का कारण पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही पराली भी है.
पड़ोसी राज्यों में इन दिनों रबी फसल की कटाई का काम चल रहा है, जिसके चलते कुछ किसानों द्वारा फसल अवशेष को जलाया जा रहा है. इससे भी प्रदूषण और AQI में इजाफा देखने को मिल रहा है.
एक रिपोर्ट से मिले आंकड़ों के अनुसार बीते दिनों में पंजाब में पराली जलाने के करीब 12,400 और हरियाणा में 3,000 मामले दर्ज किए गए हैं. अगर इसकी तुलना बीते वर्ष से की जाए तो यह कम है. लेकिन फसल अवशेष और पराली जलना लगातार एक चिंता का विषय बनी हुई है.