Delhi Heat: सितंबर के महीने में दिल्‍ली में क्‍यों पड़ रही है चुभती-जलती गर्मी, कब मिलेगी इससे राहत? 

Delhi Heat: सितंबर के महीने में दिल्‍ली में क्‍यों पड़ रही है चुभती-जलती गर्मी, कब मिलेगी इससे राहत? 

राष्‍ट्रीय राजधानी में भी दिन में गर्मी का प्रकोप रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से लगभग तीन डिग्री अधिक है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में इस सितंबर में असाधारण तौर पर ज्‍यादा तापमान दर्ज किया गया है. सोमवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

Delhi Weather News Delhi Weather News
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 30, 2025,
  • Updated Sep 30, 2025, 8:16 AM IST

सोमवार की सुबह जैसे ही दिल्ली में हुई, मौसम असामान्य रूप से गर्म था क्योंकि दिन की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से पांच डिग्री ज्‍यादा था. पिछली रात यानी रविवार को भी पिछले छह सालों में दिल्‍ली में सितंबर के महीने की सबसे गर्म रात रही. तापमान यह बताने के लिए काफी है कि शहर में लगातार गर्म रातों का सिलसिला जारी है, जबकि इस समय सामान्यतः मौसम ठंडा होना शुरू हो जाता है. आखिरी बार शहर ने इससे भी अधिक सितंबर का न्यूनतम तापमान 2019 में दर्ज किया था, जब 12 सितंबर को पारा 29.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था.

दिल्‍ली में गर्मी का प्रकोप 

राष्‍ट्रीय राजधानी में भी दिन में गर्मी का प्रकोप रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से लगभग तीन डिग्री अधिक है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में इस सितंबर में असाधारण तौर पर ज्‍यादा तापमान दर्ज किया गया है. सोमवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

रविवार को, राष्‍ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दो सालों में सितंबर का सबसे गर्म दिन था. 5 सितंबर, 2023 को, शहर में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सोमवार को न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 4.7 डिग्री अधिक था, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक था.  

मॉनसून की वापसी के बाद गर्मी 

हालांकि इस सितंबर में उत्तर-पश्चिम भारत में 42 फीसदी ज्‍यादा बारिश हुई लेकिन दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने 24 सितंबर को दिल्ली से वापसी कर ली है. यह साल 2002 के बाद सबसे जल्दी हुई वापसी है. इसके बाद से वर्षा लाने वाली प्रणालियों की अनुपस्थिति ने गर्मी की लहर को और मजबूत कर दिया है. मॉनसून की जल्दी वापसी के बाद असामान्य तौर पर ज्‍यादा तापमान साफ आसमान और अधिक नमी के मेल से दर्ज किए गए हैं. साफ आसमान दिन के समय ज्यादा गर्मी को बढ़ावा देता है, जबकि अधिक नमी रात में ठंडक कम होने देती है.

हवाओं से प्रदूषण में कमी  

दिनभर सापेक्ष आर्द्रता (रिलेटिव ह्यूमिडिटी) 54 फीसदी से 85 फीसदी के बीच झूलती रही. इसकी वजह से हवा में मौजूद नमी ने एक चादर की तरह काम किया और गर्मी को सतह के पास ही रोक दिया. पूर्वी हवाओं ने नमी का स्तर ऊंचा बनाए रखा, जिससे रात में भी राहत नहीं मिल पाई. आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में शहर में 20 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से पूर्वी हवाएं चलीं. इस बदलाव ने वायु गुणवत्ता में भी सुधार किया क्योंकि इसने उत्तर की ओर से पराली जलने के धुएं को रोक दिया.

कब मिलेगी गर्मी से राहत 

इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में कुछ सुधार होने की उम्मीद है. आईएमडी ने मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. 5 अक्टूबर तक बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आएगी. न्यूनतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!