Cyclone Mocha: चक्रवाती तूफान की वजह से बदलेगा मौसम का हाल, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

Cyclone Mocha: चक्रवाती तूफान की वजह से बदलेगा मौसम का हाल, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

उत्तर पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी और दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की आशंका भी जताई गई है. पढ़ें मौसम से जुड़ा पूरा अपडेट

चक्रवाती तूफान की वजह से बदलेगा मौसम का हालचक्रवाती तूफान की वजह से बदलेगा मौसम का हाल
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 12, 2023,
  • Updated May 12, 2023, 11:53 AM IST

चक्रवाती तूफान मोका गुरुवार को एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गंभीर चक्रवाती तूफान मोका के प्रभाव में, 12 से 14 मई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की आशंका है. IMD ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा है कि त्रिपुरा और मिजोरम राज्य में अधिकांश इलाकों में 13 मई को भारी वर्षा और 14 मई को बहुत तेज वर्षा होने की आशंका है. नागालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम ने आईएमडी ने तेज बारिश की आशंका जताई है.

गर्म मौसम की चेतावनी

उत्तर पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा में और 13 मई और 14 मई को तमिलनाडु और केरल में गर्म मौसम को लेकर चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें: Cyclone Mocha: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात मोका, आगे बढ़ रहा तूफान, IMD ने किया अलर्ट

इन राज्यों में हीटवेव का दौर चालू

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 3 दिनों के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, पश्चिम राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति होने की संभावना है. 14 मई को हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में और 15 मई को राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. 13 मई से 15 मई तक तटीय आंध्र प्रदेश और यमन में भी लू चलने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर में आंधी तूफान

13 मई से 15 मई तक अगले तीन दिनों के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की गतिविधि

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की संभावना है. लहर की ऊँचाई बहुत अधिक होगी, हवाएँ लगभग 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती हैं. दक्षिण कर्नाटक केरल और पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. सौराष्ट्र और कच्छ, गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है.

MORE NEWS

Read more!