दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र आज गुरुवार को तेज होकर चक्रवाती तूफान मोका में तब्दील हो गया. यह पिछले छह घंटों के दौरान 8 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर चला गया और एक चक्रवाती तूफान में बदल गया. चक्रवात मोका को देखते हुए पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की छह टीमों को तैनात किया गया है. इनमें से तीन टीमों को पूर्वी मिदनापुर के रामनगर 1 ब्लॉक, रामनगर 2 और हल्दिया में तैनात किया गया है, और अन्य तीन टीमों को दक्षिण 24 परगना के गोसाबा कुलतली और काकद्वीप में और दो टीमों को उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज और संदेशखली में तैनात किया गया है.
इसके साथ ही कोस्ट गार्ड की टीम भी हाई अलर्ट पर है और एक कोस्ट गार्ड डिजास्टर रिलीफ टीम का गठन किया गया है जो ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में सक्रिय हो गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन आज चक्रवात मोका में बदलेगा और 12 मई की दोपहर तक अति भीषण तूफान में तब्दील हो जाएगा. चक्रवात का लैंडफाल 14 मई की सुबह बताया जा रहा है. लैंडफॉल के दौरान मोका की अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटा होगी. हालांकि बंगाल पर इसका कितना असर पड़ेगा यह अभी साफ नहीं है. लेकिन बंगाल सरकार ने अभी से तटीय इलाकों में तैयारी शुरू कर दी है और प्रशासन को तुरंत जरूरी इंतजाम करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: El Nino Effect: खरीफ फसलों को प्रभावित कर सकता है अल नीनो का असर, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर के पास एक गहरे दबाव में बदल गया है और संभवत: बुधवार शाम तक पूर्ण विकसित चक्रवात में बदल जाएगा.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, कोलकाता में निदेशक (मौसम) जीके दास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, 11 मई को डीप डिप्रेशन धीरे-धीरे एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. 12 मई को, यह बंगाल की मध्य खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और आसपास के क्षेत्रों में एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा."
बयान में कहा गया है कि यह 13 मई से थोड़ा कमजोर होगा और 14 मई की सुबह के आसपास बांग्लादेश में कॉक्स बाजार के तटों और म्यांमार (रखाइन राज्य) में क्यौकप्यू के बीच से गुजरेगा. इस बीच, अंडमान और निकोबार तटों के मछुआरों को 13 मई तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. चक्रवाती मौसम के कारण और यात्रियों और जहाजों की सुरक्षा को देखते हुए पोर्ट ब्लेयर में शिपिंग सेवा निदेशालय ने एक अधिसूचना जारी की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today