Weather Update: उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर का कहर जारी, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी

Weather Update: उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर का कहर जारी, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी

मौसम विभाग के द्वारा दी गयी जांकारियों के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के ज्यादातर इलाकों में बुधवार को कड़ाके की ठंड हो सकती है. इसको देखते हुए आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में रेड अलर्ट जारी किया है.

ठंड का बढ़ता प्रकोपठंड का बढ़ता प्रकोप
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 05, 2023,
  • Updated Jan 05, 2023, 10:38 AM IST

बुधवार को कड़ाके की ठंड के कारण पूरा दिल्ली कांप उठा. वहीं घने कोहरे की वजह से 20 उड़ानों में देरी हुई है. खराब मौसम को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. हालांकि इसके बाद तापमाप में बढ़त देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के द्वारा दी गयी जांकारियों के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के ज्यादातर इलाकों में बुधवार को कड़ाके की ठंड हो सकती है. इसको देखते हुए आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में रेड अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में बढ़ा ठंड का कहर

दिल्ली में बुधवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. शहर में शीतलहर की स्थिति अभी भी बनी हुई है. आज, सफदरजंग और आईएनए में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 
आगामी पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) के कारण अगले 24-48 घंटों तक शहर में ठंड की स्थिति बनी रहेगी. अगले 2 दिनों के लिए शहर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के इलाके भीषण शीतलहर की चपेट में रहने की संभावना जताई गयी है. बरेली, मथुरा, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, खीरी, इटावा, फैजाबाद, आजमगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, आगरा और बदायूं सहित जिलों में शीतलहर की स्थिति देखने को मिल सकती है.

पंजाब और हरियाणा में मौसम का हाल

पंजाब में, गुरदासपुर, फिरोजपुर, लुधियाना, बरनाला, पटियाला, मनसा, कपूरथला, फरीदकोट और मुक्ता सहित कई जिलों में ठंड रहने का अनुमान लगाया गया है. इस बीच, हरियाणा के इलाकों में भी ठंड की कहर देखने को मिल सकती है.

राजस्थान में मौसम सर्द

आईएमडी ने हनुमानगढ़, जयपुर, चुरू और अलवर में शीत लहर की भविष्यवाणी करते हुए राजस्थान के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इकलों के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति देखी जा सकती है. हिमाचल में कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना तो वहीं उत्तराखंड में हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरा छाए रहने की संभावना है.
लाहौल-स्पीति में एक स्थान पर हल्की बर्फबारी के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. तीन-चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा जबकि मैदानी इलाकों से सटे जिलों में कोहरा छाया रहेगा. पर्वतीय जिलों में छह जनवरी से हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है.

MORE NEWS

Read more!