Weather Today: इन आठ राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, पांच राज्यों में 20 जून तक हीट वेव का अलर्ट

Weather Today: इन आठ राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, पांच राज्यों में 20 जून तक हीट वेव का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात बिपरजॉय अब कमजोर हो गया है. वहीं दक्षिण राजस्थान और उत्तरी गुजरात समेत देश के आठ राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि, अगले 5 दिनों के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़; अगले 4 दिनों के दौरान ओडिशा, झारखंड; अगले 3 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल; अगले 2 दिनों के दौरान तेलंगाना, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीटवेव जारी रहने की संभावना है.

देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश होने की आशंका, सांकेतिक तस्वीर देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश होने की आशंका, सांकेतिक तस्वीर
व‍िवेक कुमार राय
  • Noida ,
  • Jun 18, 2023,
  • Updated Jun 18, 2023, 7:46 AM IST

चक्रवात बिपरजॉय अब कमजोर हो गया है और पूर्व-उत्तर की दिशा में आगे बढ़ रहा है. वहीं भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने बताया कि दक्षिण राजस्थान, उत्तरी गुजरात के आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. इसके अलावा, पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा के कुछ इलाकों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, केरल, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ इलाकों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि, 18 से 19 जून के बीच दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा, 20 से 23 जून तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. 

तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़; अगले 4 दिनों के दौरान ओडिशा, झारखंड; अगले 3 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल; अगले 2 दिनों के दौरान तेलंगाना, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीटवेव जारी रहने की संभावना है.

अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण और मध्य राजस्थान, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा और असम के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि, उत्तर गुजरात, पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा के कुछ इलाकों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, केरल, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ इलाकों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत के बाकी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने संभावना है.

इसे भी पढ़ें- गुजरात के किसानों पर चक्रवात की तगड़ी मार...खजूर की खेती चौपट, केसर आम के बाग बर्बाद

वहीं आंतरिक कर्नाटक, कोंकण, गोवा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि, पश्चिमी हिमालय, बिहार के कुछ इलाकों, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है.

अधिकतम तापमान और हीट वेव चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान मध्य, पूर्व और दक्षिण भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. वहीं अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और इसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बन रहा देश का मिलेट हब, इकलौता राज्य जहां MSP पर खरीदा जा रहा मोटा अनाज

इसके अलावा, अगले 5 दिनों के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़; अगले 4 दिनों के दौरान ओडिशा, झारखंड; अगले 3 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल; अगले 2 दिनों के दौरान तेलंगाना, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीटवेव जारी रहने की संभावना है.

MORE NEWS

Read more!