Monsoon: देश के कई इलाकों में हुई मॉनसून की एंट्री, बारिश ने खत्म की किसानों की मुश्किलें

Monsoon: देश के कई इलाकों में हुई मॉनसून की एंट्री, बारिश ने खत्म की किसानों की मुश्किलें

दिल्ली-एनसीआर, मुंबई समेत कई राज्यों में मानसून की एंट्री के कारण भारी बारिश हो रही है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं धान की खेती कर रहे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली है.

देश के कई राज्यों में हुई मॉनसून की एंट्री (Photo- Kisan Tak)देश के कई राज्यों में हुई मॉनसून की एंट्री (Photo- Kisan Tak)
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jun 26, 2023,
  • Updated Jun 26, 2023, 9:36 AM IST

प्री-मानसून और मानसून के आगमन के चलते देशभर में झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार तक भारी बारिश हो रही है. केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. वहीं, कुछ राज्यों में इसके दो से तीन दिन में पहुंचने की संभावना है. आपको बता दें 21 जून, 1961 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली और मुंबई में एक ही दिन मानसून की एंट्री हुई है. दरअसल साल 1961 में एक ही दिन पूरे देश में मॉनसून की एंट्री हुई थी उसके बाद यह 62 साल बाद हुआ है जब 2 जगहों पर एक साथ मॉनसून की एंट्री हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में मानसून ने दस्तक दे दी है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है. दिन भर तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून प्रवेश कर चुका है. जिसके चलते प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. आईएमडी ने राज्य के कुछ इलाकों में ऑरेंज और कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. 

मॉनसून को लेकर अलर्ट जारी

उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. 29 जून तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, नीताल, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की आशंका जताई है. राजस्थान में भी बारिश का मौसम शुरू हो गया है. विभाग ने जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने राज्य के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी आशंका है.

ये भी पढ़ें: Weather: खत्म हुआ इंतजार, दिल्ली-मुंबई में एक साथ हुई Monsoon की एंट्री, 62 साल बाद बना ऐसा संयोग

देशभर में मॉनसून की स्थिति

स्काईमेट वेदर के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब मुंबई और महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात के कुछ हिस्सों, राजस्थान और हरियाणा, उत्तराखंड के बाकी हिस्सों और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है.

मॉनसून के आने से किसानों के चेहरे पर छाई खुशी 

देश के कई इलाकों में जल स्तर गिरने के कारण किसान खरीफ फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, कई राज्य सरकारें भी जलस्तर को और गिरने से बचाने के लिए मॉनसून का इंतजार कर रही थीं. ऐसे में मॉनसून के प्रवेश के साथ ही किसानों के चेहरे पर भी खुशी की लहर दिखाई दे रही है. आपको बता दें खरीफ मौसम में खास कर धान की खेती मुख्य रूप से की जाती है. जिसके लिए अधिक पानी की जरूरत होती है. जिस वजह से किसानों की निर्भरता कहीं ना कहीं मॉनसून पर रहती है. 

पिछले 24 घंटों के मौसम की जानकारी

पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, कोंकण, ओडिशा के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश देखी गई. राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ तेलंगाना के कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश देखी गई. झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

मौसम का पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी तट, ओडिशा, झारखंड, उत्तर पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में व्यापक वर्षा होने की उम्मीद है. पूर्वोत्तर भारत में भी कुछ तीव्र बारिश देखने को मिल सकती है. पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों के साथ-साथ उत्तर पश्चिम भारत में भी कुछ अच्छी बारिश होने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, केरल, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश और तूफान की आशंका है. 

MORE NEWS

Read more!