दिल्ली-एनसीआर में ठंड की दस्तक के बीच दक्षिण में बारिश का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में ठंड की दस्तक के बीच दक्षिण में बारिश का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज देश के मौसम का हाल.

दिल्ली में ठंड की दस्तकदिल्ली में ठंड की दस्तक
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 19, 2024,
  • Updated Oct 19, 2024, 7:00 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर-भारत में इस वक्त मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी हल्की-हल्की ठंड का अहसास हो रहा है तो कभी तेज धूप गर्मी का अहसास करवा रही है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में हो रही गिरावट पर अब ब्रेक लग गया है. ऐसे में अब अगले कुछ दिनों तक तापमान में बड़ी गिरावट नहीं होगी. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज देश के मौसम का हाल.

दिल्ली-एनसीआर में ठंड की दस्तक

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में ठंड धीरे-धीरे दस्तक देने लगी है. लोगों को रात में हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच रहेगा. दिन के समय धूप और आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- कश्मीर में सेब की पैदावार पर असर, ग्लोबल वॉर्मिंग और खराब मौसम हैं बड़ी वजह

इन राज्यों में तापमान में गिरावट नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 19 से 23 अक्टूबर तक तापमान में बड़ी गिरावट नहीं होगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. तीन दिन पहले तापमान कम होकर 16 डिग्री के स्तर पर पहुंच गया था। इसकी वजह से सुबह के समय अच्छी खासी ठंड महसूस होने लगी थी. ऐसे में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज मिलाजुला रहेगा.

IMD के अनुसार यहां बारिश के आसार

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में 4-5 दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र चेन्नई के पास से गुजरते हुए कमजोर हो गया है. इसके कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में रविवार तक हल्की से मध्यम बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत सिक्किम, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश की संभावना है.

देश के इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम

मुंबई में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. यूपी में दिवाली के बाद ठंड की शुरुआत होगी. वहीं, मेघालय के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने वज्रपात और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश में भी येलो अलर्ट जारी किया है.

MORE NEWS

Read more!