नए साल की शुरुआत के साथ ही देशभर के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड का दौर फिर से शुरू हो गया है. सोमवार को कई इलाकों में घना कोहरा दिखाई दिया. वही मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में हल्का से घना कोहरा छाया रहा. इसके अलावा, उत्तर भारत के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई. वही पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर देखी गई. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में लोगों को ठिठुरन महसूस हुई. सोमवार को दिल्ली के अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हुई है. वही मंगलवार को दिल्ली के तापमान में कुछ और गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया है.
नए साल की शुरुआत के साथ मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ गई है. सोमवार को भी प्रदेश के अधिकतर इलाकों में शीतलहर का कहर देखने को मिली है. वही एक जनवरी के बाद लगातार दूसरे दिन दो जनवरी को भी राज्य के 16 जिलों का तापमान 10 डिग्री से कम रहा. प्रदेश में सबसे कम तापमान गुना में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक सर्दी के तेवर ऐसे ही तीखे बने रहेंगे.
दो दिनों के बाद एक बार फिर तीन से पांच जनवरी तक शीतलहर चलने की संभालना है. वही मौसम विभाग ने कई इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने शीतलहर की संभावना को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने को कहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. वही पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब के कुछ इलाकों और उत्तरी राजस्थान के साथ हरियाणा के कुछ इलाकों में भी शीतलहर की स्थिति देखी जा सकती है.