दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में मौसम की स्थिति में बदलाव देखा जा रहा है. कुछ क्षेत्रों में फरवरी की शुरुआत से गर्मी का अनुभव हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में ज्यादातर राज्यों के मौसम में मामूली बदलाव होगा, लेकिन पहाड़ी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश में पांच दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है और तूफान की आशंका है. पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई, जिससे हिमाचल और उत्तराखंड में ठंड की स्थिति बढ़ गयी है.
मौसम विभाग के मुताबिक 14 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिस वजह से मौसम में बदलाव होगा. 15 और 16 फरवरी को कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है.
हिमालय क्षेत्र में आए पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी में हवा की गति बढ़ने और सुबह के समय तापमान में गिरावट आने के कारण सोमवार को ठंड में इजाफे के रूप में दिख रहा है. राजधानी लखनऊ समेत राज्य के प्रमुख शहरों और आसपास के इलाकों में बीते 24 घंटे को दौरान न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री से. तक कम हुआ है. मौसम विभाग ने मंगलवार तक पश्चिमी हवाओं का जोर बरकरार रहने के कारण अगले 24 घंटे तक हवाओं की गतिविधि बरकरार रहने का अनुमान जताया है. मंगलवार से सर्द हवाओं का जोर कम होने के बाद न्यूनतम तापमान में इजाफा होना शुरू होगा. हालांकि विभाग ने प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ और शुष्क रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें: इंदौर में आज से होगी जी-20 कृषि कार्य समूह की पहली बैठक, खेती-किसानी के इन मुद्दों पर होगी चर्चा
आज सुबह प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अन्य प्रमुख शहरों का तापमान 10 से 24.4 डिग्री से. के बीच दर्ज किया गया. पश्चिमी जोन में बरेली का तापमान 10 डिग्री से. और मेरठ में सुबह का तापमान 19.6 डिग्री से. और झांसी में 13.4 डिग्री से. रहा. वहीं पूर्वी जोन में प्रयागराज का तापमान 10.6 डिग्री से., बहराइच में 12 डिग्री से., लखनऊ में 11, गोरखपुर में 14.5 डिग्री से. तथा अमेठी में 24.4 डिग्री से. दर्ज किया गया.
बिहार में तेज हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है.वहीं मौसम विभाग के अनुसार 13 फरवरी तक राज्य में सतही हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर रहने के अनुमान हैं. हवा की गति बढ़ने और सुबह के समय तापमान में गिरावट आने के कारण सोमवार को ठंड में इजाफा हुआ है.राजधानी पटना समेत प्रदेश के प्रमुख शहरों और आसपास के इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान तेज हवा बह रही है. शनिवार को जहां मौसम सामान्य से गर्म था.वहीं रविवार को सुबह से तेज हवाओं की रफ्तार ने ठंडी की रफ्तार बढ़ा दी.
ये भी पढ़ें: