Weather News: पूरे उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, दिल्ली-चंडीगढ़ में तेजी से लुढ़का पारा

Weather News: पूरे उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, दिल्ली-चंडीगढ़ में तेजी से लुढ़का पारा

दिल्ली में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. पिछला रविवार सर्दी का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में हवा चलेगी और तापमान में गिरावट आएगी.

Delhi WeatherDelhi Weather
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 11, 2023,
  • Updated Dec 11, 2023, 6:19 PM IST

पूरे उत्तर भारत में तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. दिल्ली एनसीआर में 5 से 6 डिग्री और हरियाणा, राजस्थान में 7 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है. मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए पहाड़ी राज्यों के कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है. अभी कोई बहुत तेज़ पश्चिमी विक्षोभ नहीं है जिसके कारण नमी नहीं है. दिल्ली एनसीआर और आसपास के राज्यों में आसमान साफ है. आने वाले दिनों में तापमान 1 डिग्री तक नीचे जा सकता है. कोहरा कितना घना होगा इसका अंदाजा तो नहीं लगाया जा सकता, लेकिन सुबह और शाम के वक्त कुछ कोहरा छाए रहने की संभावना है.

दिल्ली में शुरू हुई कड़ाके की ठंड

दिल्ली में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. पिछला रविवार सर्दी का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में हवा चलेगी और तापमान में गिरावट आएगी. आने वाले समय में दिल्ली एनसीआर में कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है.

ये भी पढ़ें: चमोली में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, घाटी में इसका दीदार करने पहुंच रहे हैं लोग

उत्तर भारत में लुढ़क रहा पारा

उत्तर भारत में सुबह और रात के समय मौसम ठंडा होता जा रहा है. उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री तक गिर रहा है. अगले एक सप्ताह तक दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन रात में ठंड बढ़ने की संभावना है. चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया. हरियाणा का हिसार सबसे ठंडा जिला रहा, जहां तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया.

धूप का आनंद ले रहे लोग

चंडीगढ़ मौसम विभाग के वैज्ञानिक शैलेन्द्र सिंह ने गुड न्यूज टुडे से खास बातचीत में कहा कि अभी जो ठंडक दिख रही है वह सामान्य है, क्योंकि सुबह और रात के तापमान में यह गिरावट पहाड़ों में हुई बर्फबारी के कारण देखा जा रहा है. वहीं, दिन में जिस तरह से सूरज चमक रहा है, उससे रात के तापमान में भी गिरावट आ रही है. सुबह-शाम की ठंड से बचने के लिए लोग दिन में धूप का आनंद ले रहे हैं. चंडीगढ़ की सुखना झील में लोग धूप का आनंद ले रहे हैं.

जोशीमठ, बद्रीनाथ में शीतलहर का कहर

दिसंबर की शुरुआत के साथ ही चमोली जिले में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. जोशीमठ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब या नीती घाटी, हर जगह इस समय भीषण शीतलहर देखने को मिल रही है. जहां मौसम बदलते ही बर्फबारी देखने को मिलती है. इस समय बर्फबारी नहीं हो रही है, इसलिए पानी की हर बूंद पाले में बदल गई है. हर तरफ पाले के पहाड़ नजर आ रहे हैं. ऐसे में ठंड के कारण कई जगहों पर बर्फ से बनी खूबसूरत कांच की आकृतियां दिखाई दे रही हैं. हालाँकि, यह दिखने में जितना खूबसूरत है, उतनी ही समस्याएँ भी पैदा कर रहा है. 

नीती घाटी में माइनस 10 का टॉर्चर

नीती घाटी में इस वक्त माइनस 10 टॉर्चर देखने को मिल रहा है. ऐसे में यहां घाटी खाली हो गई है लेकिन इस समय लोग इन घाटियों को देखने आ रहे हैं. हालांकि अब बर्फ पिघल चुकी है, लेकिन ठंड के कारण यहां अभी भी बर्फ के पहाड़ खड़े नजर आते हैं. वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. लेकिन यहां सर्दी का प्रकोप सातवें आसमान पर पहुंच गया है, जिससे नदी, नाले और झरनों समेत पानी की हर बूंद अब पाले में तब्दील होती नजर आ रही है.

MORE NEWS

Read more!