पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदल चुका है. मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिनभर बारिश होती रही. नोएडा ,गाजियाबाद, बुलंदशहर ,मुरादाबाद में तो दोपहर से लेकर रात में भी बारिश हुई है. वही मौसम विभाग का कहना है कि 1 फरवरी को भी इन जिलों में बारिश के आसार हैं. शुक्रवार को बारिश पर ब्रेक लगेगा लेकिन शनिवार को फिर ऐसा ही मौसम रह सकता है. इसके साथ ही प्रदेश में हवाओ की रफ्तार तेज हो गई है जिसके कारण ठिठुरन बढ़ने लगी है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बारिश के कारण मौसम में बदलाव हुआ है. मेरठ और अलीगढ़ को छोड़ दें तो बाकी जगह का अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं न्यूनतम तापमान झांसी में 14 डिग्री रिकार्ड किया गया है जो सर्वाधिक रहा .
ये भी पढ़ें :फसल बर्बादी रोकने को एग्री प्रॉसेसिंग यूनिट की मजबूती जरूरी, बजट में कृषि उद्यम पर मेहरबान हो सकती है सरकार
उत्तर प्रदेश के बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर ,बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ ,गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़ ,बुलंदशहर ,हाथरस ,कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली ,रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल ,बदायूं और आसपास के इलाकों में 1 फरवरी को भी बारिश के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में बादल गरजने बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी के मौसम में बदलाव हुआ है. 31 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक यूपी में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश हुई है तो वहीं बृहस्पतिवार को भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए गए हैं. वही इस बीच कड़ाके की ठंड और कोहरे से लोगों को राहत मिली है लेकिन मेरठ में बुधवार को कोहरा घना था जिसके चलते जनजीवन प्रभावित रहा. मेरठ में तो बारिश के चलते न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
उत्तर प्रदेश में जनवरी का महीना बेहद सर्द रहा. यूपी के जनवरी में 21 सालों का रिकॉर्ड टूटा है . आगरा ,फिरोजाबाद, मैनपुरी ,फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बरेली ,पीलीभीत ,रामपुर में कोहरे और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.