Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए यूपी के 18 जिलों में मूसलाधार बारिश तथा 22 जिलों में गरज के साथ वज्रपात और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं 11 और 12 अगस्त को भी राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. जबकि 14, 15 अगस्त तक प्रदेश में कही भी बहुत तेज बारिश का अलर्ट न के बराबर है. हालांकि इस दौरान कुछ जगह बारिश जरूर हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक तराई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.
लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के ऊपर चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है, जिसका असर यूपी व आसपास के इलाकों में देखने को मिलेगा. मानसून का ट्रफ बरेली गोरखपुर, मालदा होते हुए पूर्व की ओर बढ़ रहा है. राजधानी लखनऊ में रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज आसमान में काले बादल छाए हुए है.
आईएमडी के मुताबिक, आज पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की सभांवना है. इस दौरान पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर तेज बारिश और बिजली गिर सकती है. इसके साथ ही लखनऊ, बाराबंकी बलरामपुर, बस्ती, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती में भारी बारिश की संभावना है.
इसके अलावा अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बरेली, बस्ती में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है. देवरिया, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, मऊ, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती और आसपास के क्षेत्र बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें- अगले 48 घंटे कैसा रहने वाला है यूपी का मौसम, एक्सपर्ट की ये है राय, देखें Video
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 7.1 मिमी के सापेक्ष 28 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2023 से अब तक 372.5 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 423.5 मि0मी0 के सापेक्ष 88 प्रतिशत है.
राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 01 जनपद (सिद्धार्थनगर) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में गंगा नदी जनपद बदायूं व बरेली एवं घाघरा नदी जनपद बाराबंकी में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है.
वर्तमान में प्रदेश के 08 जनपदों के 159 गांव बाढ़ से प्रभावित है.