UP Weather Today: लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

UP Weather Today: लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दूसरा साइक्लोनिक प्रेशर सिस्टम 9 से 10 दिसंबर के बीच सक्रिय हो सकता है. इस दौरान बारिश और पछुआ हवाएं ठंड बढ़ा देंगी.

 उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से अभी निजात मिलने की कोई संभावना नहीं है. उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से अभी निजात मिलने की कोई संभावना नहीं है.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jan 06, 2024,
  • Updated Jan 06, 2024, 8:07 AM IST

UP Weather IMD Alert: यूपी में बारिश और हवाओं के असर ने ठंड को काफी बढ़ा दिया है. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग की माने तो 6 जनवरी को पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. जबकि पश्चिमी यूपी में इस दौरान मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं. वहीं, 7 जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इसके साथ ही 8 और 9 जनवरी को प्रदेश में ठीक ठाक बारिश होने की संभावना है. शनिवार को आगरा, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत और बहराइच में घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही बलिया, बरेली, बस्ती, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा और इटावा जिले में भी घना कोहरा पड़ सकता है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दूसरा साइक्लोनिक प्रेशर सिस्टम 9 से 10 दिसंबर के बीच सक्रिय हो सकता है. इस दौरान बारिश और पछुआ हवाएं ठंड बढ़ा देंगी. बारिश ने आम के बागवानों के चेहरे खिला दिए हैं. मलिहाबाद में आम की बागवानी करने वाले पंकज गुप्ता का कहना है कि इस बारिश से जाला कीट खत्म हो जाएगा और बौर अपने समय पर ही आएंगे.

ये भी पढ़ें- Weather Updates: देश के इन राज्यों में जारी रहेगी शीतलहर, बहुत भारी बारिश का भी अनुमान

सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अगले दो दिन धूप निकलने के आसार नहीं हैं. साथ ही करीब 10 किलोमीटर की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चलेंगी. राजधानी लखनऊ में दिन का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं रात का तापमान 12 डिग्री तक रिकार्ड किया गया. वहीं, मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम 10.8 रहा.

इन जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

गाजीपुर, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज और कौशाम्बी में घना कोहरा पड़ने के आसार जताए गए हैं. इसके अलावा कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मेरठ और मुरादाबाद जिले में घना कोहरा पड़ सकता है. साथ ही, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज रायबरेली, रामपुर, संतकबीर नगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर और संभल में भी घना कोहरा पड़ने का अलर्ट जारी है.

वहीं, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी और उसके आसपास के क्षेत्र में भी घना कोहरा पड़ने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे, शीतलहर और कोल्ड-डे कंडीशन को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

 

MORE NEWS

Read more!