राजस्थान में 20 मई तक लू से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

राजस्थान में 20 मई तक लू से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

मौसम केंद्र जयपुर ने गर्मी के सीतम को देखते हुए अगले 4-5 दिनों के पूर्वानुमान में 18 से 20 मई के बीच राजस्थान के कुछ शहरों का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जाने की आशंका जताई है.

लू से नहीं मिलेगी राहतलू से नहीं मिलेगी राहत
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 17, 2024,
  • Updated May 17, 2024, 2:18 PM IST

गर्मी का कहर पूरे देश में बना हुआ है. भीषण गर्मी के कारण कई लोग बीमार पड़ रहे हैं तो कई लोगों का हाल बेहाल है. वहीं राजस्थान में गर्मी का सितम लगातार जारी है. पश्चिमी राजस्थान में इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी और तेज गर्म हवाओं ने लोगों को काफी परेशान किया हुआ है. बढ़ती गर्मी ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार राजस्थान में 20 मई तक लू चलने की संभावना जताई गई है.

इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र यानी IMD ने राजस्थान के कुछ हिस्सों में यलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा है कि तापमान बहुत तेजी से बढ़ रहा है. वहीं आने वाले दिनों में तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. ऐसे में प्रदेश के लोगों को लू से राहत नहीं मिलेगी.

गंगानगर में रही अधिक गर्मी

बुधवार को भी राजस्थान में तेज गर्मी रही. उदयपुर जिले को छोड़कर सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया. वहीं सबसे ज्यादा गर्मी गंगानगर में रही, यहां का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहा.

ये भी पढ़ें:- Weather News Today: पंजाब, हरियाणा में लू की तगड़ी मार, दिल्ली-हिमाचल में तेजी से चढ़ेगा पारा

बच्चों और बुजुर्गों के लिए सलाह

मौसम केंद्र जयपुर ने गर्मी के सीतम को देखते हुए अगले 4-5 दिनों के पूर्वानुमान में 18 से 20 मई के बीच राजस्थान के कुछ शहरों का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जाने की आशंका जताई है. इस दौरान चलने वाली हीटवेव से बचने के लिए बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष अलर्ट भी जारी किया है. मौसम केंद्र ने सलाह दी है कि बच्चों और बुजुर्गों घर में ही रहें बाहर जरूरत होने पर ही निकलें.

लोगों के लिए डॉक्टरों की सलाह

लू से बचने के लिए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि घर से बाहर निकलते समय पूरी बाजू की शर्ट पहन के निकलें, वहीं तेज धूप में कम ही बाहर निकलें. इसके अलावा लोगों को खूब पानी पीने, फलों का रस पीने और हाइड्रेट रहने की सलाह दी है, ताकि लू की चपेट में आकर बीमार होने से बच सकें.  

इन राज्यों में भी लू का अलर्ट

आईएमडी ने कहा है कि 17-20 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में और 18-20 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में प्रचंड लू चलने के आसार हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. साथ ही पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.

MORE NEWS

Read more!