दिल्ली सहित कई राज्यों में लुढ़का तापमान, इन जगहों पर बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

दिल्ली सहित कई राज्यों में लुढ़का तापमान, इन जगहों पर बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

बीते बुधवार से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिला है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. IMD का कहना है कि 20 नवंबर के बाद राजधानी के लोगों को प्रदूषण के साथ ही कोहरा भी झेलना पड़ेगा.

दिल्ली में लुढ़का तापमानदिल्ली में लुढ़का तापमान
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 16, 2024,
  • Updated Nov 16, 2024, 7:29 AM IST

देशभर में मौसम का मिजाज काफी तेजी से बदल रहा है. कहीं पर बारिश, तो कहीं सर्दी ने दस्तक दे दी है. इसी बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में बीते बुधवार से सर्दी का असर दिखने लगा है, तो वहीं, यूपी, बिहार, पंजाब के कई शहरों में सुबह के वक्त कोहरा छाया हुआ है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 20 नवंबर के बाद देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली के मौसम का हाल

बीते बुधवार से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिला है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. IMD का कहना है कि 20 नवंबर के बाद राजधानी के लोगों को प्रदूषण के साथ ही कोहरा भी झेलना पड़ेगा. वहीं, राजधानी में प्रदूषण को देखते हुए. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-III लागू किया गया है. वहीं, दिल्ली में पिछले तीन दिनों से तापमान में गिरावट भी आई है.

ये भी पढ़ें:- नवंबर में ठंड नहीं बढ़ी तो रबी फसलों पर क्या होगा असर, किसान अभी से हो जाएं सावधान

दक्षिण के राज्यों में बारिश

आईएमडी ने आज तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी, रामनाथपुरम, शिवगंगई, डिंडीगुल समेत कई जिले शामिल है. यहां बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसके साथ ही बेंगलुरु में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहे. ऐसे में आईएमडी ने बताया कि आज यानी शनिवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 16 नवंबर की सुबह पंजाब के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा यूपी, बिहार और राजस्थान में भी कोहरा छाने का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर के बाद बिहार में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही आज यानी शनिवार को बिहार के कई शहरों में हल्की ठंड का अहसास हुआ और तापमान में भी कमी आई है. वहीं, इन राज्यों में रबी सीजन के फसलों की खेती कर रहे किसानों के लिए ये अनुकूल मौसम है. किसान इस मौसम में आलू सहित रबी की कुछ प्रमुख फसलों की खेती कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!