हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति जिले के कई भागों में बर्फ़बारी हुई है, जिसके बाद लाहौल के कई इलाके बर्फ की सफ़ेद चादर से ढक गए है. बीती रात अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल, धुंधी क्षेत्र और इसके आसपास के भागों में करीब चार इंच ताजा बर्फबारी हुई है. चंद्रा घाटी के कोकसर में करीब आठ इंच, सिस्सू में 04 इंच ताज़ा बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है. इसके चलते वाहनों की आवाजाही बाधित है.
सड़क की स्थिति अभी ठीक नहीं होने तक सोलंग बैरियर से अटल टनल की ओर आपातकालीन स्थिति में केवल फोर बाई फोर वाहनों को अनुमति दी जा रही है. कोकसर और सिस्सू में भी काफी बर्फबारी हुई है. इससे पूरी घाटी में शीतलहर बढ़ गई है.
चमोली जनपद में बीते दो दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है. वहीं ऊंचाई वाली जगह पर बर्फबारी के साथ जबरदस्त ठंड का असर देखने को मिल रहा है. नीति घाटी के घमशाली फरक्या मलारी क्षेत्र में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिल रही है. जहां नजर घुमाओ वहां बर्फ ने अपनी सफेदी बिखेरी है. पहाड़ी चोटियों ने जबरदस्त बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी हुई है. ऐसे में यहां मौसम के कारण बदलते ही सीधा बर्फबारी शुरू हो रही है. पहाड़ों में इस बार बर्फबारी का दौर नवंबर से ही शुरू हो गया है, जिस कारण पहाड़ों में अब सर्दी का सितम भी सातवें आसमान पर पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ें:- तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में आएगा चक्रवाती तूफान, बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर
ऊंचाई वाली जगह पर बर्फबारी होने से निचली जगह पर बर्फीली हवाओं का सितम देखने को मिल रहा है, हालांकि नीति घाटी इस समय खाली हो गई है. यहां के भोटिया जनजाति के लोग इस समय शीतकालीन प्रवास का रुख कर चुके हैं, क्योंकि शीतकाल में नीति घाटी में जबरदस्त बर्फबारी होती है और दिवाली से पूर्व घाटी पूरी तरह से खाली हो जाती है.
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज शीत लहर चल रही है, क्योंकि ऊंचाई वाले जनजातीय क्षेत्रों और अन्य ऊंची पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी हुई है, जबकि मध्य और निचली पहाड़ियों पर उच्च गति वाली बर्फीली हवाओं के साथ छिटपुट बारिश हुई है.
वहीं राज्य के कई जिलों में बारिश भी हुई है. ऊना में सबसे ज्यादा बारिश 28 मिमी बारिश हुई, इसके बाद डलहौजी में 19 मिमी, बंगाणा में 15 मिमी, भुंतर में 10 मिमी, कांगड़ा और चंबा में 9.5 मिमी, घमरूर में 9 मिमी, कांगड़ा में 7.3 मिमी, धर्मशाला और भरमौर में 5 मिमी, देहरा गोपीपुर में बारिश हुई.