देश के ज्यादातर हिस्सों में हो रही तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई है. 10 अगस्त से लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तर भारत और उत्तर-पश्चिम भारत में रविवार को कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई. भूस्खलन से आवगामन ठप हो गया है. जबकि, कई मकान ढह गए और हरियाणा में बांध टूटने से कई गांवों में पानी भर गया. राजस्थान के कनौता बांध में 5 लोग बह गए. वहीं, जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने कहा कि अमरनाथ यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के बाद वार्षिक अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार शाम को बुलेटिन में कहा कि राजस्थान के करौली (38 सेमी.) में ज्यादा बारिश देखी गई. हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, पंजाब, हरियाणा, बिहार में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा देखी गई. शनिवार से हो रही भारी बारिश ने कई राज्यों में कहर ढाया है. सबसे ज्यादा राजस्थान प्रभावित हुआ है, जहां दो दिनों में 16 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में शनिवार को दो और रविवार को 14 लोगों की मौत हुई. वहीं, पंजाब के होशियारपुर में रविवार को एक परिवार के 8 सदस्यों सहित 9 लोगों की मौत हो गई. मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी दिल्ली में भी भारी बारिश हुई, जिससे कई सड़कों पर जलभराव और यातायात जाम हो गया. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पिछली शाम रोहिणी के सेक्टर 20 में जलभराव वाले पार्क में 7 वर्षीय एक बच्चा डूब गया.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में पठानकोट में 82 मिमी, गुरदासपुर में 68.8 मिमी और अमृतसर में 57.6 मिमी बारिश हुई. पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भी बारिश हुई. हरियाणा के यमुनानगर जिले के कई गांव सोम नदी के तटबंध में दरार आने के बाद जलमग्न हो गए. प्रभावित गांवों में यमुनानगर जिले के कनुवाला, बामनोली, मलिकपुर बांगर, लालाहाड़ी और मानकपुर शामिल हैं. खानुवाला गांव में करीब 3-4 फीट गहरा पानी घुस गया, जिससे कई निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. कई जगहों पर खेत जलमग्न हो गए और अधिकारियों ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को बुलाया गया है. वहीं, गुरुग्राम में दिन में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई. वाहनों और पैदल चलने वालों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा और यातायात जाम भी लगा. पंजाब के होशियारपुर में रविवार को मौसमी नाले जैजों चोई में बाढ़ आने से एक परिवार के आठ सदस्यों सहित 9 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गए.
हिमाचल प्रदेश में तीन लड़कियों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है, जहां पिछले दो दिनों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण 280 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि 458 बिजली और 48 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के जालौन में दो लोगों की मौत की खबर है, जहां भारी बारिश के कारण कोच इलाके में एक घर की छत गिरने से एक महिला और उसके सात वर्षीय बेटे की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भीमबली में भारी भूस्खलन के कारण रविवार को मंदाकिनी नदी का प्रवाह कुछ समय के लिए रुक गया.
दक्षिण में कर्नाटक में कोप्पल में तुंगभद्रा नदी पर पंपा सागर बांध के बहाव क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है, क्योंकि 19वें क्रस्ट गेट की चेन टूट गई है, जिससे भारी मात्रा में पानी निकल गया है. इलाके के खेत जलमग्न हो गए. जल संसाधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मरम्मत कार्य करने के लिए उन्हें जलाशय की मौजूदा क्षमता 105 टीएमसी से 65 से 55 टीएमसी तक खाली करना होगा.
राजस्थान के जयपुर में अधिकारियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण करौली और हिंदुआन में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. जयपुर में कई स्थानों पर जलभराव देखा गया. जयपुर के कनोता बांध में 5 लोग बह गए और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया कि राजस्थान के सभी नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. आज मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य में भारी बारिश के संबंध में अधिकारियों की बैठक हुई और आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को तत्काल सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. रविवार शाम 5.30 बजे तक जयपुर में 63.2 मिमी, अलवर में 14.2, माउंट आबू और सीकर में 9-9 मिमी और फतेहपुर में 6.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.