देश के कई हिस्सों से मॉनसून की विदाई शुरू हो गई है लेकिन जाते-जाते भी बादल जमकर बरस रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी मंगलवार के लिए अरुणाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. पूर्वोत्तर राज्यों, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तेलंगाना, उत्तराखंड और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी अगले 2-3 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाओं के चलने की भी भविष्यवाणी की है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हालांकि गर्मी और उमस का अहसास होने लगा है. आईएमडी ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.6 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.4 डिग्री अधिक है.
आईएमडी ने मंगलवार को शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सोमवार को मौसम अधिकतर शुष्क रहा और पिछले 24 घंटों में शहर में कोई बारिश नहीं हुई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 112 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई.
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई, जबकि कुछ इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़े. तीन नेशनल हाइवेज समेत 493 सड़कें ट्रैफिक के लिए बंद रहीं. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटों में जोगिंदरनगर में 56 मिमी बारिश हुई, जबकि पालमपुर में 48 मिमी, पंडोह में 40 मिमी और कांगड़ा में 34.2 मिमी बारिश हुई.इस बीच, नगरोटा सूरियां में 30 मिमी, मंडी में 27.5 मिमी, सराहन में 18.5 मिमी, मुरारी देवी में 18.2 मिमी, भरेरी में 17.6 मिमी और करसोग में 17 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि कांगड़ा, जोत, सुंदरनगर और पालमपुर में गरज के साथ बारिश हुई, जबकि रिकांगपिओ और सियोबाग में तेज हवाएं चलीं.
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग-3 का अटारी-लेह खंड, राष्ट्रीय राजमार्ग-305 का औट-सैंज खंड और राष्ट्रीय राजमार्ग-503ए का अमृतसर-भोटा खंड उन 493 सड़कों में शामिल हैं जो वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहीं. केंद्र ने बताया कि 352 बिजली ट्रांसफार्मर और 163 जलापूर्ति योजनाए बाधित हुई हैं. हिमाचल प्रदेश में आज यानी 16 सितंबर को भारी बारिश होने की आशंका है.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा कार्लीगाड क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने की घटना हुई है जिसमें कुछ दुकान बह गईं. हालांकि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन दो लोगों के लापता होने की खबरें हैं. जिलाधिकारी सवीन बंसल रात से ही विभागों के साथ संपर्क रखकर कमान संभाल रहे हैं और लगातार रेस्क्यू कार्यों को देख रहे हैं, वहीं एसडीएम कुमकुम जोशी रात्रि से ही घटना स्थल पर मौजूद रहीं. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार हैं.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 19 सितंबर तक लंबे समय तक बारिश जारी रहेगी. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी रेखा वर्तमान में राजस्थान के श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर और बाड़मेर से होकर गुजर रही है. आईएमडी के अनुसार, अगले दो दिनों में राजस्थान, पंजाब और गुजरात के कुछ और हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. वहीं मॉनसून की वापसी के साथ ही आईएमडी ने बिहार, असम और मेघालय पर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण पूर्वोत्तर में लगातार बारिश होने की संभावना जताई है. अरुणाचल प्रदेश में 16 सितंबर को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि नागालैंड, असम और मेघालय में 16 सितंबर को भारी बारिश होगी. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 21 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें-