बिहार में मॉनसून के बाद भी जारी बारिश का सिलसिला, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

बिहार में मॉनसून के बाद भी जारी बारिश का सिलसिला, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

मॉनसून सीजन के खत्म होने के बाद भी बिहार में बारिश का दौर लगातार जारी है. राज्य के किसान खेतों में नहीं बल्कि अपने घरों में निश्चिंत बैठे हैं, क्योंकि हथिया नक्षत्र में हो रही बारिश से धान की फसलों में लगने वाले रोगों का खतरा कम हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बताया है कि राज्य के सभी जिलों में 5 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है.

monsoon rainmonsoon rain
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • Patna,
  • Oct 03, 2025,
  • Updated Oct 03, 2025, 2:11 PM IST

मॉनसून सीजन की समाप्ति के बाद भी बिहार में बारिश का दौर जारी है. इस बारिश की बूंदों के बीच राज्य के किसान खेतों में नहीं बल्कि अपने घरों में निश्चिंत होकर बैठे हुए हैं. इसकी वजह हथिया नक्षत्र में हो रही बारिश से धान की फसल में लगने वाले रोगों से किसान चिंता मुक्त हो चुके हैं. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में आने वाले 5 अक्टूबर तक सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को राज्य के गयाजी, कैमूर, पश्चिमी चंपारण जिलों के एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावनाओं को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार 4 अक्टूबर से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जो उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है.

इन जिलों में जोरदार बारिश का रेड अलर्ट

राज्य में बारिश को लेकर मौसम विभाग के द्वारा आने वाले 5 अक्टूबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट घोषित किया गया है. जहां इन तीन दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने की संभावना है. वहीं, इस अवधि के दौरान गयाजी, कैमूर, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर जिलों में अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया गया है.

इन जिलों में 5 अक्टूबर तक बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के द्वारा बारिश को लेकर जारी पूर्वानुमान में 3 से 5 अक्टूबर के बीच राज्य के 18 जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. जिसमें बक्सर, भोजपुर, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, बांका, जमुई, जहानाबाद, शेखपुरा, वैशाली, पटना, नालंदा, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, सिवान, सारण और मुजफ्फरपुर शामिल हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

वैसे तो मौसम विभाग के द्वारा 8 अक्टूबर तक राज्य के अधिकांश जिलों के एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, लेकिन 3 से 5 अक्टूबर के बीच राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. जिसमें पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, भागलपुर, बांका और जमुई सहित अन्य जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं 6 अक्टूबर को राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व बिहार के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

हथिया नक्षत्र की बारिश से किसानों के चेहरे खिले

बीते सप्ताह में जहां किसान धान की फसलों में लगने वाले रोगों से परेशान थे. वहीं 27 नक्षत्रों में से 13वां नक्षत्र 'हथिया' शुरू होने के साथ ही बारिश की बूंदों ने किसानों की चिंता को काफी कम कर दिया है. किसान हथिया नक्षत्र में होने वाली बारिश के बाद रबी सीजन की खेती में भी लग जाएंगे. हथिया नक्षत्र में होने वाली बारिश को लेकर लोक कथाओं में कई तरह की कहावतें प्रचलित हैं, जिनमें से एक है – "हथिया रोए, किसान सोए" यानी कि हथिया नक्षत्र में अगर अच्छी बारिश हो जाए तो किसान निश्चिंत होकर खेती करता है.

MORE NEWS

Read more!