Aaj ka Mausam: मॉनसून की वापसी पर ब्रेक, दशहरे के दिन इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

Aaj ka Mausam: मॉनसून की वापसी पर ब्रेक, दशहरे के दिन इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के वापस लौटने की बात कही थी. वहीं, दिल्‍ली-एनसीआर जैसे इलाकों से मॉनसून का पैकअप भी हो चुका है, पर देश के अन्‍य हिस्‍सों से इसकी वापसी पर फिलहाल ब्रेक लग गया है.

 इन राज्यों में भारी बारिश के आसार इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 02, 2025,
  • Updated Oct 02, 2025, 8:03 AM IST

बरसात के मौसम के बाद देश के उत्तरी इलाके में अचानक बढ़ी गर्मी से राहत दिलाने के लिए एक नया मौसमी सिस्टम एक्टिव हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के असर से दशहरे यानी 2 अक्टूबर से लेकर 5 अक्टूबर के दौरान भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. दरअसल, मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के वापस लौटने की बात कही थी. वहीं, दिल्‍ली-एनसीआर जैसे इलाकों से मॉनसून का पैकअप भी हो चुका है, पर देश के अन्‍य हिस्‍सों से इसकी वापसी पर फिलहाल ब्रेक लग गया है.

बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर तक में एक साथ दो सिस्‍टम के एक्टिव होने की वजह से तेज बरसात की संभावना बनी हुई है, जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्यों में हल्की और मध्‍यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम

पिछले कई सप्ताह से गर्मी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर में अब बादलों की आवाजाही जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक से 2 दिन तक हल्की से मध्यम हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, दशहरे के दिन यानी आज भी बारिश हो सकती है.  जिससे मेले इत्यादि का मजा किरकिरा हो सकता है.

पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड के पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव के संकेत हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 5 से 7 अक्टूबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने और लैंडस्लाइड का खतरा भी बना रहेगा, लिहाजा लोगों को खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने की अपील की गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के लिए आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 4 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 5 अक्टूबर को राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार बन रहे हैं, जबकि 6 और अक्टूबर को आंधी के साथ भारी से भारी बारिश की चेतावनी है.  कमोबेश ऐसा ही मौसम जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भी देखने को मिलेगा.

बंगाल-ओडिशा में बारिश का अलर्ट

पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव के कारण पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है. आईएमडी के अनुसार पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण 2 अक्टूबर को ओडिशा के सभी 30 जिलों में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में मछुआरों को 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर के दौरान ओडिशा तट और उसके बाहर समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

अगले 5 दिन इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 5 से 7 अक्टूबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिसका सबसे ज्यादा असर 6 अक्टूबर को दिखाई देगा. 2 से 6 अक्टूबर तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में, 2 से 4 अक्टूबर तक गंगीय पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में, 2 से 4 अक्टूबर तक झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, 2 से 3 अक्टूबर तक ओडिशा में, 3 और 4 अक्टूबर को महाराष्ट्र के ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

मॉनसून की विदाई पर फिलहाल ब्रेक

कई वेदर एक्सपर्ट के अनुसार, मौसम की इतनी व्यापक और तीव्र गतिविधि को देखते हुए अगले लगभग 10 दिनों तक मॉनसून की वापसी पर ब्रेक लगी रह सकती है. यहां तक कि उन इलाकों में भी बारिश लौटेगी, जहां पिछले महीने ही मॉनसून की विदाई की घोषणा की गई थी. बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बनने की संभावना है, जिसकी वजह से पूर्वी राज्यों और पूर्वोत्तर भारत में 10 अक्टूबर के बाद भी मॉनसून की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. 

MORE NEWS

Read more!