Weather Update: अब झुलसाती गर्मी और लू से मिलेगी राहत, आज भी इन राज्यों में होगी बारिश

Weather Update: अब झुलसाती गर्मी और लू से मिलेगी राहत, आज भी इन राज्यों में होगी बारिश

Delhi Rain दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि 26 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा और इस महीने के अंत तक देश के हर राज्य में मानसून दस्तक दे देगा.

जल्द होगी मॉनसून की एंट्रीजल्द होगी मॉनसून की एंट्री
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 20, 2023,
  • Updated Jun 20, 2023, 9:18 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है. तूफान बिपरजॉय की वजह से दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई है. वहीं मौसम में भी काफी बदलाव महसूस किया जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज भी आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने बताया कि इस महीने के अंत तक देश के सभी राज्यों में दस्तक देगा. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से मौसम में हुए इस बदलाव से किसानों को भी काफी राहत मिली है. खरीफ फसलों की बुवाई के लिए जो मॉनसून की राहें देख रहे थे वो अब खेती का काम शुरू कर चुके हैं.

26 जून तक यूपी और एमपी में होगी मॉनसून की एंट्री

पश्चिम में चक्रवात के धीरे-धीरे कमजोर पड़ने से पूर्व यानी बंगाल की खाड़ी में मॉनसून की सक्रियता बढ़ने लगी है. लू से बेहाल बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों को एक-दो दिन में राहत मिल सकती है. इसके अलावा राजस्थान के कोटा और मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने से बंगाल की खाड़ी की नम हवा ने रास्ता देना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि 26 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में और इस महीने के अंत तक पूरे देश में मॉनसून सक्रिय हो जाएगा.

एक-दो दिनों में लू से मिल जाएगी राहत

देश की दो दिशाओं में दो मौसम की स्थिति बनी हुई है. पश्चिम में तेज बारिश और पूर्व में लू का कहर है, लेकिन अच्छी बात यह है कि लू से बेहाल बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को एक-दो दिन में राहत मिल जाएगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि इन राज्यों में भी जल्द मॉनसून की एंट्री हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Explained: क्या होती है हीट वेव या लू? कब जारी होता है इसका अलर्ट, क्या हैं बचाव के उपाय? जानें सब कुछ

पिछले 24 घंटों में मौसम की जानकारी

स्काईमेट वेदर के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान, असम के पश्चिमी भागों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण पूर्व राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा हुई. पूर्वोत्तर बिहार, तटीय ओडिशा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, लक्षद्वीप, दिल्ली एनसीआर, पूर्वोत्तर राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. राजस्थान के पश्चिमी भागों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक और उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. आंतरिक ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चली.

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर बिहार, तटीय ओडिशा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, लक्षद्वीप, दिल्ली एनसीआर, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.


 

MORE NEWS

Read more!