मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आज दिन में तेज हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली में 15 फरवरी तक मौसम सुहावना रह सकता है. वहीं स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ-साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा. उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. ऐसे में आइए भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार देशभर के मौसम का पूर्वानुमान जानते हैं-
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं 8 फरवरी की रात से एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव में, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 8 से 10 फरवरी के दौरान हल्की/मध्यम बारिश या बर्फबारी की होने की संभावना है. साथ ही 9 और 10 फरवरी को इस क्षेत्र में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा 9 फरवरी को कश्मीर घाटी के अलग-अलग ऊपरी इलाकों में भारी बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं आज अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में बिजली कड़कने और ओलावृष्टि के साथ आंधी आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- यूपी में पराली नहीं बनेगी टेंशन, योगी सरकार डेनमार्क संग मिलकर स्टबल से बनाएगी इथेनॉल
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और इसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में रात/सुबह के दौरान अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पश्चिम असम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा.