scorecardresearch
advertisement
ये है महाराष्ट्र की 'व्हाइट गोल्ड' गाय, जानें क्यों कम हो रही है इनकी संख्या?

ये है महाराष्ट्र की 'व्हाइट गोल्ड' गाय, जानें क्यों कम हो रही है इनकी संख्या?

ये वीडियो महाराष्ट्र के पुणे का है. यहां रचना देसी गोसवंर्धन केंद्र के ऑनर माजिद खान पठान ने खिल्लार गाय के बारे में बताया है. खिल्लार गाय (Khillar Gaay) को व्हाइट गोल्ड कहा जाता है. अब खिल्लार गायों की संख्या घट रही है. पश्चिम महाराष्ट्र (West Maharashtra) के अलावा देश में खिल्लार गाय नहीं पाई जाती है. दरअसल, बीते कुछ वर्षों से माजिद खिल्लार गाय की नस्ल पर काम कर रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने रचना देसी गोसवंर्धन केंद्र (Rachna Desi Gosvardhan Kendra) पर खिल्लार गाय की दूध देने की क्षमता को 13 लीटर तक पहुंचा दिया है. देखिए किसान तक संवाददाता अंकित शर्मा की यह खास रिपोर्ट