IMD Weather Forecast: दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का उतना असर नहीं देखने को मिल रहा है. लेकिन, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में यहां न्यूनतम तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान लगाया है. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, 6 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच जाएगा.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दक्षिण में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, कुछ राज्यों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है. झारखंड में भी चक्रवाती तूफान फेंगल का असर दिखने लगा है, जिसके चलते रांची और इसके आसपास के जिलों में बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने यहां रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, खूंटी और गुमला में हल्की बारिश की संभावना जताई है. साथ ही कोहरा भी बढ़ने की आशंका है. अगले कुछ दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना है.
कश्मीर घाटी में ऊपरी इलाकों में रुक-रुककर बर्फबारी और बारिश हो रही है. वहीं, निचले इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. सोमवार को भी क्षेत्र में मौसम ऐसा ही बना रहा. श्रीनगर समेत यहां ज्यादातर हिस्सों में ठंड का प्रकोप बढ़ा हुआ है. सोमवार को गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान -2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज भी घाटी में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया है कि इस महीने प्रायद्वीपीय भारत, पश्चिम-मध्य भारत और पूर्व-मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों के साथ-साथ पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में सामान्य से नीचे बारिश होने की संभावना है.
दिसंबर 2024 के दौरान देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भागों में शीत लहर (Cold Wave) की घटनाएं सामान्य से नीचे रहने के आसार हैं. दिसंबर 2024 के दौरान अधिकतम तापमान देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक रहने की संभावना है, सिवाय मध्य भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर, जहां अधिकतम तापमान सामान्य रहने की संभावना है. देश के अधिकांश हिस्सों मासिक औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने वाला है.