IMD Updates: इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

IMD Updates: इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. 18 और 19 जुलाई को कोंकण, गोवा में, 18-20 जुलाई के दौरान मध्य महाराष्ट्र में और 17 जुलाई को तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

 देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • Jul 17, 2024,
  • Updated Jul 17, 2024, 4:03 PM IST

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, आज यानी 17 जुलाई को तमिलनाडु, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, कोंकण, गोवा, सौराष्ट्र, कच्छ, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने आज दिल्ली और मुंबई में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मुंबई में 19 जुलाई तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

महाराष्ट्र के अन्य शहरों की बात करें तो मौसम विभाग ने पुणे, कोल्हापुर, अकोला, अमरावती, भंडारा, नागपुर और यवतमाल में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि सतारा, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग में आज बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

दिल्ली के कई हिस्सों में येलो अलर्ट

वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. 18 और 19 जुलाई को कोंकण, गोवा में, 18-20 जुलाई के दौरान मध्य महाराष्ट्र में और 17 जुलाई को तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी पर बना लो प्रेशर एरिया, ओडिशा में लगातार 5 दिन भारी बारिश के आसार

कर्नाटक में भारी बारिश

17-20 जुलाई के दौरान तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. 17-18 जुलाई के दौरान तमिलनाडु और 19 और 20 जुलाई को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है.

20 जुलाई तक बारिश की संभावना

पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत में, 16-20 जुलाई के दौरान ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 20 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 19 और 20 जुलाई को गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Budget 2024: मंडी व्यवस्था, MSP, किसान आय और रूरल इकनॉमी के लिए बजट में बड़ी घोषणाएं संभव, कृषि विकास पर जोर 

इन राज्यों में भी बारिश के आसार

इसके अलावा, 19 और 20 जुलाई को ओडिशा में और 20 जुलाई को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने 16-20 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में, 17 और 18 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में, 18-20 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश में, 17 और 18 को पंजाब, हरियाणा में और 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है. 17 और 18 जुलाई को उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भी अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

MORE NEWS

Read more!