Weather Today: अगले पांच दिनों तक इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, जारी हुआ येलो अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग की चेतावनी 

Weather Today: अगले पांच दिनों तक इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, जारी हुआ येलो अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग की चेतावनी 

मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम- 

अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में होगी भारी बारिश, सांकेतिक तस्वीर अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में होगी भारी बारिश, सांकेतिक तस्वीर
व‍िवेक कुमार राय
  • Noida ,
  • Jul 29, 2023,
  • Updated Jul 29, 2023, 7:49 AM IST

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनियों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से हुई लगातार बारिश से हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं. कुछ जगह तो एक से दो फुट तक पानी भर गया है. राजघाट के हालात तो पिछले दिनों जैसे हो गए. मौसम विज्ञान विभाग ने अभी और दो से तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान में भी आज भारी बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई से एक अगस्त तक तेज बारिश का अलर्ट है. जबकि मध्य भारत यानी पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम- 

अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं ओडिशा, राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- Monsoon 2023: हिमाचल के किसान सावधान...शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट, लैंडस्लाइड के आसार

इसके अलावा, उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, बिहार, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश होने की संभावना है.

पंजाब के 17 जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने पंजाब के मालवा क्षेत्र के 10 समेत कुल 17 जिलों में शनिवार को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, हरियाणा के बाढ़ वाले जिलों के शहरी क्षेत्रों में पानी लगातार घट रहा है. लेकिन, फतेहाबाद के आसपास की ढाणियां अभी भी बाढ़ प्रभावित हैं.

यूपी में अगले 72 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटे में पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं आज 29 जुलाई शनिवार को भी मध्यम से भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है.  मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुजप्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, और आसपास के क्षेज्ञों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 

इसे भी पढ़ें- किसानों के फायदे का सौदाः बचाइए बारिश का पानी, मिलेगी 36 लाख तक की सब्सिडी

वहीं, आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, उन्नाव, और आसपास के क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

MORE NEWS

Read more!