IMD Weather Update: उत्तर भारत के इन इलाकों में बढ़ने वाली है ठंड, यहां जानें देशभर के मौसम का हाल

IMD Weather Update: उत्तर भारत के इन इलाकों में बढ़ने वाली है ठंड, यहां जानें देशभर के मौसम का हाल

उत्तर भारत में अब ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे रही है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रात का तापमान 10°C से भी नीचे पहुंच गया है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्य — तमिलनाडु, केरल और माहे — भारी बारिश और आंधी-तूफान के दौर से गुजर सकते हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद अब तेजी से ठंड दस्तक देने वाली है (Image-Social media)उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद अब तेजी से ठंड दस्तक देने वाली है (Image-Social media)
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Nov 09, 2025,
  • Updated Nov 09, 2025, 8:03 AM IST

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में सर्दी बढ़ने का अनुमान जताया है. ताजा अपडेट के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी पंजाब और दक्षिणी हरियाणा के कुछ हिस्सों में सर्दी बढ़ने वाली है. इन इलाकों में रात का तापमान सामान्य से लगभग 4-7°C कम हो सकता है. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों, दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में लगभग 2-4°C कम रहने की संभावना है. इसके अलावा अगले 6-7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में तापमान सामान्य से 2-5°C कम रहने के आसार हैं.

यहां बढ़ने जा रही सर्दी

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 6 से 7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत में रात का तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री तक नीचे रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर के हालात बन रहे हैं. 8 से 10 नवंबर के बीच पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ भागों में तापमान में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिल सकती है.

वहीं, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान करीब 2 डिग्री तक लुढ़क सकता है. IMD के ताजा अपटेड में पूर्वी भारत में भी अगले चार दिनों तक तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की कमी होने की संभावना जताई गई है. 

कहां के लिए भारी बारिश का अलर्ट?

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी से लेकर केरल तक एक ट्रफ (निम्न दबाव रेखा) सक्रिय है, जो श्रीलंका और तमिलनाडु होते हुए गुजर रही है. इसके साथ ही, ग़ल्फ ऑफ़ मान्नार और कोमोरिन क्षेत्र में एक ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवातीय परिसंचरण भी बना हुआ है. इसके कारण तमिलनाडु में 8 से 9 नवंबर और 12 से 13 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.

वहीं केरल और माहे में 8 से 9 नवंबर तक बारिश और गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है. तमिलनाडु में 8 से 12 नवंबर तक और केरल एवं माहे में 8 से 10 नवंबर तक बिजली गिरने के साथ गरज वाले बादलों की गतिविधि जारी रह सकती है. 

देश के बाकी हिस्सों में कैसा मौसम?

मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, देश के अन्य भागों में अगले एक सप्ताह के दौरान कोई विशेष मौसम गतिविधि देखने को नहीं मिलेगी. यानी मध्य भारत और उत्तरी मैदानों को छोड़कर बाकी हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा. 

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!