उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला कई जिलों में जारी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 25 अगस्त 2025 यानी सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान, गरज-चमक और वज्रपात की भी संभावना है. राजधानी लखनऊ में आज सुबह से तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो रही है. दिन में कई बार बारिश के आसार हैं. अधिकतर समय पर बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने के आसार है.
लखनऊ स्थित अमौसी केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं.
वहीं जौनपुर, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं और शाहजहांपुर में गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका है.
उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को कई स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं. लेकिन कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. इसी तरह 27 और 28 अगस्त को कुछ स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस अवधि में भी भारी बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं. जबकि 29 अगस्त से मौसम फिर से करवट बदलेगा. 29 अगस्त को दोनों हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह 30 अगस्त को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें-
Weather News: मुंबई में इस हफ्ते मॉनसून की बारिश का कमबैक, राजस्थान में बाढ़ से हालत खराब
Gardening Tips: मिर्च के पौधे में नहीं आ रहा फल? बस डाल दें ये फ्री का खाद
चंदौली में बाढ़ का कहर: महिला एसडीएम दिव्या ओझा ने अपनी गाड़ी से किया सैकड़ों लोगों का रेस्क्यू
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today