राजधानी दिल्ली समेत इससे जुड़े इलाकों में अगले 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में 30 जून से भारी बारिश होने की संभावना है, जो अगले तीन दिनों तक जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने 30 जून से 2 जुलाई तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में अगले 2 दिन बारिश का अलर्ट किया गया है. जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इस बीच दिल्ली सरकार ने बारिश से मरने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश के साथ गरज के साथ छींटे और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग ने 3 से 5 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि आने वाले सप्ताह में दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. शनिवार को रोहिणी, बुराड़ी और मध्य दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई. शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 8.9 मिमी और लोधी रोड पर 12.6 मिमी बारिश दर्ज की. आमतौर पर मानसून के मौसम में दिल्ली में लगभग 650 मिमी बारिश होती है. 28 जून को इस मौसम की पहली भारी बारिश से राजधानी में कुल मानसून की लगभग एक-तिहाई बारिश हुई है.
दिल्ली में शनिवार को बारिश के चलते छह लोगों की मौत हो गई, जिससे मानसून आने के बाद से पहले दो दिनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई. वहीं, दिल्ली सरकार ने भारी बारिश के बाद डूबकर मारे गए सभी लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वालों की पहचान करें और GNCTD की ओर से उन्हें तत्काल मुआवजा राशि प्रदान करें.
मौसम की स्थिति पर आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि फिलहाल मानसून सक्रिय अवस्था में है. पूर्वोत्तर राज्यों में हम अगले 2 दिनों तक खासकर अरुणाचल प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा की उम्मीद कर रहे हैं. हमने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम के लिए आज और अरुणाचल प्रदेश के लिए 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. हमने पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, पूरे उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के शेष हिस्सों के अधिकांश हिस्सों में मानसून को आगे बढ़ाया है. आने वाले दिनों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होंगी. हम अगले 2-3 दिनों के दौरान देश के शेष हिस्सों में मानसून पहुंचने और बारिश होने की उम्मीद कर सकते हैं.