भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में लू चलने की आशंका है, जिसका सबसे ज्यादा असर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली पर पड़ने का अनुमान है. 18 मई से पूर्वी और मध्य भारत में भी गर्मी का ताजा दौर शुरू हो जाएगा. मौसम कार्यालय ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें शिशुओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों वाले लोगों सहित कमजोर लोगों के लिए "उच्च स्वास्थ्य चिंता" पर जोर दिया गया।
इसमें लंबे समय तक धूप में रहने या भारी काम करने वाले लोगों में गर्मी से संबंधित बीमारियों की संभावना बढ़ने की चेतावनी दी गई है. आईएमडी ने कहा, "पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 17-20 मई के दौरान और पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 18-20 मई के दौरान गंभीर लू चलने की संभावना है." राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार तक पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आईएमडी ने कहा, "पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 17-20 मई के दौरान और पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 18-20 मई के दौरान गंभीर लू चलने की संभावना है."
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार तक पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पहले मई में उत्तरी मैदानी इलाकों और मध्य भारत में लू के दिनों की सामान्य से अधिक संख्या का अनुमान लगाया था. आम तौर पर, उत्तरी मैदानी इलाकों, मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत के आसपास के क्षेत्रों में मई में लगभग तीन दिन लू चलती है. अप्रैल में पूर्व, पूर्वोत्तर और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में रिकॉर्ड तोड़ अधिकतम तापमान देखा गया, जिससे सरकारी एजेंसियों और कुछ राज्यों ने स्कूलों में क्लास को बंद करने के लिए स्वास्थ्य चेतावनी दी. कई स्थानों पर अप्रैल का अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में अगले 5 दिनों में बढ़ेगी गर्मी, हीटवेट का अलर्ट, जानें IMD की भविष्यवाणी
पूरे उत्तर भारत में झुलसती गर्मी रिकॉर्ड की जा रही है. 15 मई को हिमाचल प्रदेश में मई महीने का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया. वहीं शिमला में भी तापमान 27 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि प्रदेश भर में तापमान सामान्य से ऊपर चल रहे हैं. हालांकि 17 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों में देश भर में मौसम साफ बना रहा है. ऐसे में इसका असर तापमान पर भी देखने को मिला है. संदीप शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 15 मई को महीने का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान हमीरपुर के नेरी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा शिमला में भी बढ़ते तापमान का असर दिखा है. राजधानी शिमला में 27.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. हालांकि राहत की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते हल्की बारिश भी प्रदेश के अलग-अलग है इलाकों में हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि 17 मई से हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा प्रदेश के मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा इस दौरान तूफान की भी संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले चार से पांच दिनों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में लू चल सकती है. फिलहाल उत्तर और मध्य भारत के ज्यादातर राज्यों में पारा 40 के पार है. वही राजस्थान में यह बढ़कर 45 तक पहुंच सकता है. दक्षिण भारत में 31 मई तक मॉनसून के पहुंचने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि इस मॉनसून समय से पहले ही दक्षिण भारत पहुंच रहा है. ऐसे में यह जानना भी अहम है कि देश के अलग-अलग राज्य और हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है. इसको लेकर मौसम विभाग के नरेश कुमार बताते हैं कि मई महीने में अभी कोई एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं आने वाला है और यही वजह है कि मैदानी इलाकों पर इसका असर देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: भारत में ला-नीना लाएगा भारी बारिश और बाढ़, अमेरिकी एजेंसी ने दिया मौसम अपडेट
कई राज्यों में लू चलने की आशंका भी है. जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लू चल सकती है. वहीं अगर बात पहाड़ी इलाकों की करें तो वहां बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण भारत में प्री मॉनसून एक्टिविटी शुरू हो चुकी है. केरल समेत दक्षिण भारत के कुछ और राज्यों में भारी बारिश हो रही है. वहीं 31 मई तक मॉनसून में केरल पहुंच जाएगा.(विकास शर्मा और नीतू झा का इनपुट)