गर्मी अपने चरम स्तर की ओर तेजी से बढ़ रही है. मार्च के आखिरी तक उत्तर भारत में सूरज कहर बरपाता नजर आएगा. हालांकि, अभी पश्चिमी विक्षोभ की आवाजाही से तापमान सामान्य के आसपास है. वहीं, उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 20 से 21 मार्च तक यूपी, बिहार, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अलावा पहाड़ों पर भी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है, जबकि पूर्वी भागों में प्री मॉनसून को लेकर संकेत मिल रहे हैं. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम.
दिल्ली-एनसीआर का पारा मार्च से ही बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार इस साल दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्मी के लिए तैयार रहना चाहिए. आज दिल्ली में दिन में थोड़ी हवा चल सकती है, लेकिन उससे तापमान में ज्यादा असर नहीं होगा. वहीं, 21 मार्च से मौसम में बदलाव की संभावना है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 21 मार्च को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके बाद तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और 24 मार्च तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें:- यूपी में अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट, 40KM की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, पढ़ें- IMD का ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं. 20 मार्च से प्रदेश में बारिश होने के साथ ही तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदल सकता है. फिलहाल प्रदेश में गर्मी का सिलसिला जारी है. दिन पर दिन गर्मी बढ़ती जा रही है. 22 मार्च तक यूपी का मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा. अभी मौसम शुष्क होने से लोगों को मार्च में ही अप्रैल-मई जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं, 20 मार्च को प्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं.
दक्षिण भारत और पश्चिम भारत के अधिकतर राज्यों में पिछले एक सप्ताह से लू का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी भागों में 19 मार्च बुधवार से प्री मॉनसून के एक्टिव होने के संकेत हैं, जिससे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गंगेय पश्चिम बंगाल और कुछ महाराष्ट्र के हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. लेकिन, 20 मार्च के बाद गर्मी रिकॉर्ड स्तर की ओर तेजी से बढ़ने का आसार हैं.
पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिखेगा. इस दौरान बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी हो सकती है. इस बीच अब जम्मू-कश्मीर में ठंड का दौर खत्म होने वाला है क्योंकि दिन में अच्छी धूप देखने को मिल रही है. हालांकि, अगले 36 घंटों के दौरान ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का अलर्ट है.