Weather News: यूपी के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, कई लोगों की गई जान, जनजीवन अस्त व्यस्त

Weather News: यूपी के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, कई लोगों की गई जान, जनजीवन अस्त व्यस्त

UP weather news: बीती शाम दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी के कई जिलों में आंधी और तूफान का कहर देखा गया. बारिश भी आई. इससे जानमाल का नुकसान हूआ है. कहीं छप्पर गिर गए तो कहीं पेड़. यूपी में इससे कई लोगों की जान गई है.

उदय गुप्ता
  • मेरठ/इटावा/ग्रेटर नोयडा/झांसी/अलीगढ़ ,
  • May 22, 2025,
  • Updated May 22, 2025, 1:11 PM IST

UP weather news: बुधवार की देर रात आई तेज आंधी और बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोगों को उमसे भरी भीषण गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन इस आंधी तूफान की वजह से काफी नुकसान भी हुआ है. आकाशीय बिजली और तेज आंधी में पेड़ और खंभे गिरने से कई लोगों की मौत की भी खबर है. तेज आंधी की वजह से सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़ और झांसी सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है. आइए जानते हैं कि बीती रात आई इस तेज आंधी ने उत्तर प्रदेश में कहां-कहां पर कहर बरपाया है.

मेरठ मे आंधी तूफान ने मचाई तबाही, एक की मौत

बुधवार की शाम को मेरठ में आंधी तूफान आया और उसके बाद मूसलाधार बारिश हो गई जिसके चलते मेरठ में काफी नुकसान हुआ है. आंधी तूफान और बारिश के बाद जो तस्वीर सामने आई वह बेहद भयावह थी. आंधी तूफान और बारिश ने मेरठ में भारी तबाही मचाई. तेज आंधी के चलते कई पेड़ उखड़ कर गिर पड़े तो कहीं बड़े-बड़े होर्डिंग गिर गए. मेरठ में नौचंदी मेले में लगे झूले गिर गए और मेले में बन रही अस्थाई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही कि अभी मेला शुरू नहीं हुआ था, सिर्फ तैयारी ही चल रही है. नहीं तो यहां पर काफी नुकसान हुआ होता है.

ये भी पढ़ें; इन तटीय राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट, पंजाब-हरियाणा-राजस्‍थान में लू की आशंका, पढ़ें मौसम का अपडेट

मेरठ के एक रिहायशी इलाके में आंधी-तूफान और बारिश के चलते तीन मंजिला मकान की दीवार पड़ोस के कच्चे मकान पर गिरी जिससे कच्चे मकान की छत गिर गई. मलबे में महिला और बच्ची घायल हो गए, वहीं पेड़ गिरने से युवक की दर्दनाक मौत की भी खबर है. पूरे शहर की बत्ती गुल हो गई है. मेरठ के दौराला थाना इलाके के रुहासा गांव में पेड़ के गिरने से एक युवक उसकी चपेट में आ गया जिसकी उससे दर्दनाक मौत गई. मृतक का नाम अमित चौधरी बताया जा रहा है. वहीं मेरठ के लिसाड़ीगेट इलाके में तीन मंजिले मकान की दीवार पड़ोस के कच्चे मकान की छत पर गिर गई जिससे मकान की छत गिर गई और घर में मौजूद महिला और एक बच्ची मलबे में दबकर घायल हो गए. हादसे के वक़्त गुलज़ार की पत्नी खाना बना रही थी. घर में रखा सामान भी मलबे में दब गया.

ग्रेटर नोएडा में तूफान और बारिश ने ली तीन की जान 

बीती रात आई तेज बारिश और तूफान ने जिले में कहर बरपाया. अलग-अलग दो घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें एक अध्यापक, एक महिला और एक दो वर्षीय मासूम शामिल हैं. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पहली घटना ग्रेटर नोएडा एनटीपीसी टाउनशिप की है. यहां 45 वर्षीय अध्यापक रामकृष्ण पुत्र ओमप्रकाश, निवासी बी-110 एनटीपीसी टाउनशिप, शाम को वॉक पर निकले थे. इस दौरान तेज आंधी के चलते एक पेड़ उनके ऊपर गिर पड़ा, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए.

सिर में गंभीर चोट आने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र की मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी, ओमिक्रोन 3 की है. यहां सोसायटी की 22वीं मंजिल से रेलिंग की ग्रिल गिर गई, जो नीचे घूम रहीं 50 वर्षीय महिला सुनीता और उनके दो वर्षीय नाती पर आ गिरी. जिसमें उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान बच्चे की भी मौत हो गई.

झांसी: तेज आंधी में होल्डिंग गिरा, गाड़ी के ऊपर सो रहे ड्राइवर की मौत

झांसी में भी अचानक आए तेज तूफान ने जमकर तबाही मचाई. तेज तूफान से झांसी आरपीएफ थाने के बगल में रेलवे का लगा होर्डिंग्स पोल फ्रेम समेत टूटकर गिर गया. जिसके नीचे दबने से लोडर गाड़ी पर सो रहे ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक पान लेने के लिए रेलवे स्टेशन पर आया हुआ था. ट्रेन आने में समय होने के कारण वह अपनी गाड़ी को स्टेशन के बाहर आरपीएफ थाने के बगल में खड़ी कर उसके ऊपर सो गया. इसी दौरान आए तेज तूफान के कारण आरपीएफ थाने के बगल में रेलवे का लगा होडिंग्स पोल टूटकर गिर गया. नीचे वहां खड़ी लोडर गाड़ी के ऊपर सो रहा ड्राईवर दब गया. मृतक की शिनाख्त चरन सिंह निवासी हंसारी प्रेमनगर थाना झांसी के रूप में हुई.

इसके अलावा होर्डिंग्स पोल के नीचे दो दो पहिया गाड़ियां भी दब गई तो वहीं पुलिस की बेरिकेडिंग गिर गई. इसकी सूचना नवाबाद और जीआरपी थाने और आरपीएफ को मिली तो वह मौके पर पहुंच गई, लेकिन सीमा विवाद के कारण शव को ले जाने के कोई तैयार नहीं हुआ.लगभग ढाई घंटे शव जमीन पर पड़ा रहा. आखिर में सीमा विवाद सुलझने के बाद नवाबाद थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले गई.

अलीगढ़: शख्स पर गिरा इमारत का ऊपरी हिस्सा, हुई मौत 

अलीगढ़ में आई तेज आंधी में बारिश की वजह से समाजवादी पार्टी के पूर्व में यूथविंग से जुड़ाव रखने वाले मनीष शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार वह अपने मोटरसाइकिल पर सड़क किनारे तेज आंधी से बचने के लिए रुके हुए थे. इस दौरान तीन मंजिला इमारत के ऊपर का हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया. मनीष की मोटरसाइकिल और उनके ऊपर गिरे मलबे में दबकर उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के जुड़े लोगों और उनके शुभचिंतकों की भीड़ JN मेडिकल कॉलेज पर एकत्रित हो गई.

यह घटना सिविल लाइन थाना इलाके के समद रोड पर हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचे मनीष के छोटे भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके भाई सेंटर पॉइंट इलाके के संबंध रोड पर अपने मोटरसाइकिल पर आंधी तूफान के दौरान बैठे हुए थे. उससे बचाव के लिए वह सड़क किनारे मोटरसाइकिल लगाकर रुके हुए थे. इस दौरान तीन मंजिला बनी इमारत के ऊपर का हिस्सा एकदम से नीचे गिर गया. जिसमें दबकर उनकी मौत हो गई.

सहारनपुर के देवबंद में आकाशीय बिजली से दो की मौत

सहारनपुर जिले में आए तेज तूफान और बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया. तेज हवाओं और गरजती बिजली के बीच देवबंद क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. पहली घटना ग्राम कुरड़ी में हुई, जहां अंकित पुत्र नेकीराम (उम्र 30 वर्ष) की छत पर बैठे समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. अंकित के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया.

दूसरी घटना ग्राम खजूरी की है, जहां खेत में काम कर रहे अनिल पुत्र बीरबल (उम्र 62 वर्ष) की बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. अनिल के साथ खेत में उनका भतीजा मोहित पुत्र अशोक (उम्र 35 वर्ष) भी मौजूद था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घटनाओं से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम छा गया है. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है.

इटावा :आंधी तूफान के दौरान दो की मौत हुई, 4 लोग गंभीर रूप से घायल 

इटावा में देर रात्रि तेज आंधी और पानी बरसात में दो लोगों की मृत्यु हो गई. जिसमें जसवंतनगर तहसील क्षेत्र की निवासी द्रोपदी जिनकी उम्र 62 वर्ष और बसरेहर ब्लॉक के निवासी आठ साल का सिद्धू शामिल हैं. बसरेहर, जसवंतनगर, फ्रेंड्स कालोनी, बकेवर ओर सैफई इलाके में कई घटनाएं हुई हैं जिसमें चार लोग घायल भी हुए हैं. बसरेहर के आशानंदपुर में टीन शेड गिरने से सिद्धू की मृत्यु हुई जिसमें पिता घायल हो गए हैं. इटावा शहर के फ्रेंड्स कालोनी के शकुंतलानगर नई मंडी के रहने वाले सतेंद्र यादव तीसरी मंजिल पर बनी हुई दीवार गिरने से घायल हो गए हैं. वहीं बकेवर इलाके के राजपुरा उझियानी गांव में टीन शेड उड़कर लगने से विशाल घायल हो गया.

बिजनौर: पेड़ से टकराई पुलिस के जवान की बाइक, हुई मौत!

बिजनौर जनपद के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात दर्दनाक हादसे में ड्यूटी से लौट रहे हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, पुष्पेंद्र कुमार शेरगढ़-जटपुरा बैरियर से रात्रि ड्यूटी के बाद अपनी बाइक से थाने लौट रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी-तूफान के चलते जटपुरा-शेरगढ़ मार्ग पर सड़क पर गिरे पेड़ से उनकी बाइक टकरा गई. टक्कर लगने से  सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार (उम्र 35 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय जयभगवान, मूल रूप से ग्राम लुहारी पट्टी, थाना बड़ौत, जनपद बागपत के निवासी थे. उनकी भर्ती वर्ष 2011 में यूपी पुलिस के बैच के तहत हुई थी और वे वर्तमान में अफजलगढ़ थाने में तैनात थे. उधर हादसे की सूचना मिलते ही सीओ अफजलगढ़ राजेश सिंह सोलंकी और थानाध्यक्ष सुमित राठी मौके पर पहुंचे और सहकर्मी पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली.

मथुरा, हाथरस और कौशांबी में भी तेज आंधी ने मचाया कहर!

मथुरा में आई अचानक तेज आंधी तूफान से मौसम बदल गया तेज आंधी के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिर गए. बिजली की गड़गड़ाहट और काफी तेज अंधड़ और तूफान के चलते तक़रीबन दो घंटे तक जनजीवन ठप रहा. तेज आंधी और तूफान के साथ साथ हल्की बूंदाबांदी से भीषण गर्मी की मार से झुलस रहे लोगों ने राहत की सांस तो ली. लेकिन महानगर में कई स्थानों पर पेड़ गिरने की खबरें सामने आई हैं. हालांकि अभी तक किसी भी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है अचानक आई आंधी और तेज हवा और  तूफान के चलते महानगर में बिजली  बंद हो गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का कहर, ओले के साथ बारिश, जगह-जगह उखड़े पेड़, बिजली बाधित

उधर हाथरस में तेज आंधी, तूफान और जबरदस्त बारिश के कारण 11,000 वोल्ट की विद्युत लाइन के कई पोल टूटकर सड़क पर गिर गए, जिससे कई इलाकों की बिजली गुल हो गई. अचानक मौसम ने करवट ली. जिससे लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत तो मिली. लेकिन इसके साथ ही उनकी मुश्किलें भी बढ़ गई. पोल गिरने से आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर जाम जैसे हालात बन गए. वहीं उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में देर रात आई तूफान और बारिश ने आफत मचा दी. जिले के अलग अलग इलाकों मे बड़े बड़े  पेड़ उखड़कर गिर गए हैं, वही बिजली के खंभे उखड़कर सड़कों पर गिर गए जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई.

(सहारनपुर से राहुल, बिजनौर से संजीव शर्मा, मथुरा से मदन गोपाल शर्मा, कौशांबी से अखिलेश गौतम, अरुण त्यागी, प्रमोद गौतम, अकरम खान और हाथरस से राजेश सिंघल के इनपुट के साथ)

 

MORE NEWS

Read more!