भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा कि अगले 6-7 दिनों के दौरान पश्चिमी तट- गुजरात, कोंकण ,गोवा, कर्नाटक और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की आशंका हैं. अगले 3-4 दिनों के दौरान केरल में मॉनसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 25 मई तक राजस्थान में लू की सामान्य से लेकर भीषण स्थिति रहने की आशंका है और 23 मई तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में लू की स्थिति रहने की संभावना है.
पीटीआई के मुताबिक, अहमदाबाद में मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख ए.के. दास ने बुधवार को कहा कि उत्तरी कर्नाटक-गोवा तटों से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण उसी क्षेत्र में बना हुआ है, जिसके चलते उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और इसके उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 36 घंटों के दौरान एक डिप्रेशन में और ज्यादा तीव्र होने की संभावना है, जिससे 23, 24 और 25 मई को गुजरात के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हो सकती है.
वहीं, बुधवार देर शाम को तेज बारिश और तूफान के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. बीएसईएस डिस्कॉम बीआरपीएल और बीवाईपीएल के प्रवक्ता ने बताया कि आंधी-तूफान के साथ ओले गिरने से शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. इसका मुख्य कारण बिजली के तारों पर पेड़ और उनकी शाखाएं गिरना है. यही एनसीआर के नोएडा और अन्य कई शहरों में भी रहा, जहां देर रात तक बिजली की सप्लाई फिर शुरू हुई.
राजधानी दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तो वहीं दिन में लू चलने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार आज यहां बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट नहीं है., लेकिन शुक्रवार और शनिवार को एक बार फिर से मौसम करवट लेगा और आंधी-तूफान, बारिश ओलावृष्टि की स्थिति बनेगी. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें - दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का कहर, ओले के साथ बारिश, जगह-जगह उखड़े पेड़, बिजली बाधित
वहीं, गोवा में बुधवार को दूसरे दिन भी गोवा में लगातार बारिश जारी रही, इस बीच सरकार ने प्रसिद्ध दूधसागर जलप्रपात के पास घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया और लोगों से ऐसे स्थानों और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से दूर रहने का आग्रह किया है. IMD ने तटीय राज्य में 26 मई तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है. IMD की भविष्यवाणी का हवाला देते हुए गोवा के वन मंत्री विश्वजीत राणे ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि चरम मौसम को देखते हुए, हम सभी निवासियों और आगंतुकों से अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह करते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today