Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का कहर, ओले के साथ बारिश, जगह-जगह उखड़े पेड़, बिजली बाधित

Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का कहर, ओले के साथ बारिश, जगह-जगह उखड़े पेड़, बिजली बाधित

Heavy rain in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार देर शाम आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. कई जगहों पर ओले भी गिरे. इससे पूरे दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. मेट्रो और हवाई सेवाओं पर भी असर देखा गया.

Advertisement
दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का कहर, ओले के साथ बारिश, जगह-जगह उखड़े पेड़, बिजली बाधितWeather news: पूरे दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी तूफान का असर देखा गया

Rain in Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर के लगभग हर इलाक़े में बुधवार देर शाम आंधी तूफ़ान और ओलावृष्टि के साथ बारिश दर्ज की गई. सभी इलाक़ों में पेड़ टूटने, बिजली बाधित होने और ट्रैफिक व्यवस्था ख़राब होने की खबरें आईं. यहां तक कि मेट्रो और हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा.

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां मौसम का मिजाज अचानक बदला और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश देखने को मिली. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल भी हुई. ट्रैफिक का हाल भी खराब रहा क्योंकि लोग ऑफिस से निकल कर रास्ते में ही थे कि मौसम बिगड़ गया. पहले आंधी-तूफान, फिर ओलावृष्टि और तेज बारिश दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: बेमौसम बारिश ने किसानों की फसल को किया तबाह, धान और केसर आम को सबसे तगड़ा झटका

आंधी-तूफान से मेट्रो सेवा पर असर

इस मौसम का असर मेट्रो और हवाई सेवा पर भी दिखा. इस बारे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा, अचानक तूफान के कारण, कुछ स्थानों पर ओएचई या बाहरी वस्तुओं के गिरने/मेट्रो ट्रैक पर आने से कुछ नुकसान हुआ है. इसकी वजह से शहीद नगर, जहांगीरपुरी और निजामुद्दीन स्टेशनों के पास क्रमशः रेड, येलो और पिंक लाइनों पर इन प्रभावित खंडों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं और उन्हें विनियमित किया जा रहा है. इन वस्तुओं को हटाने और ओएचई को तत्काल बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि सामान्य स्थिति बहाल हो सके. उधर ब्लू लाइन पर मयूर विहार फ़ेज वन स्टेशन पर यात्रियों ने शिकायत की कि आधे घंटे तक कोई मेट्रो नहीं आई.

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री सलाह जारी

हवाई सेवाओं को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री सलाह जारी की गई:. इसमें कहा गया कि दिल्ली में खराब मौसम की स्थिति और आंधी के कारण, दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है. हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी अथॉरिटी के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को सहज और कुशल अनुभव मिल सके. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित रहा. सूत्रों के अनुसार करीब 50 उड़ानें विलंबित हुईं और करीब 10 उड़ानों को नजदीकी एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. कुछ उड़ानें रद्द भी हुईं.

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में बारिश से ट्रैफिक जाम

नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश और आंधी-तूफान का असर देखा गया. हालांकि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य इलाकों में 2 दिन की प्रचंड गर्मी से राहत मिली. बुधवार देर शाम को धूल भरी आंधी के साथ बादल और बिजली की चमक के साथ तूफानी बारिश और कुछ देर में कई जगह ओले भी पड़े. इससे ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ और जगह-जगह गाड़ियों का लंबा जाम देखा गया. गुरुग्राम और फरीदाबाद से भी ऐसी ही खबरें आईं. बारिश की वजह से तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली.

ये भी पढ़ें: Monsoon: केरल में एक हफ्ते पहले आएगा मॉनसून! गुजरात में अभी से बना बारिश का माहौल

तेज आंधी की वजह से सड़कों पर पेड़ टूट कर गिर गए जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ. कम देर की बारिश ने ही सड़कों पर जलभराव की स्थिति खड़ी कर दी जिससे गाड़ियों को सड़कों पर रेंगते देखा गया. बारिश और आंधी की इस घटना से कई जगह बिजली बाधित रही. हालांकि बाद में इसे बहाल कर दिया गया.

 

POST A COMMENT