Weather News: इन राज्यों में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, भारी बारिश की संभावनाएं तेज

Weather News: इन राज्यों में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, भारी बारिश की संभावनाएं तेज

एक ट्रफ लाइन निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती सर्कुलेशन से गंगीय पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों और उसके आसपास के क्षेत्रों से लेकर निचले ट्रोपोस्फेरिक लेवल में पूर्वी उत्तर प्रदेश तक बनी हुई है. आईएमडी ने कहा है कि 08 अक्टूबर की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना हैपूर्वोत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 06, 2023,
  • Updated Oct 06, 2023, 7:00 AM IST

सिक्किम में आफत की बारिश जारी है. एक दिन पहले बादल फटने और तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ से पूर्वी सिक्किम में भारी तबाही मची है. अब भी कई लोग लापता हैं जिनमें सेना के जवान भी शामिल हैं. आने वाले दिनों में भी सिक्किम में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही सिक्किम में शुक्रवार को भारी बारिश होगी और उसके बाद तीव्रता में कमी आ सकती है.

जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात राज्य के शेष हिस्से, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, महाराष्ट्र से अगले 02 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.

बुधवार का निम्न दबाव क्षेत्र अब गंगीय पश्चिम बंगाल के पश्चिमी भागों और उसके आसपास स्थित है. अगले 48 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व की ओर उत्तर-पश्चिमी बांग्लादेश की ओर बढ़ने और उसके बाद कम असरदार होने की संभावना है. इसके प्रभाव में अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Weather News Update: IMD ने कई राज्यों में की भारी बारिश की भविष्यवाणी, जारी किया पूर्वानुमान

एक ट्रफ लाइन निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती सर्कुलेशन से गंगीय पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों और उसके आसपास के क्षेत्रों से लेकर निचले ट्रोपोस्फेरिक लेवल में पूर्वी उत्तर प्रदेश तक बनी हुई है. आईएमडी ने कहा है कि 08 अक्टूबर की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है.

पूर्वी भारत

06 तारीख को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की/मध्यम से लेकर व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. झारखंड, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल और 09 अक्टूबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी वर्षा और सिक्किम में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत 

06-07 तारीख के दौरान असम और मेघालय में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 06 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.

उत्तर पश्चिम भारत 

09 अक्टूबर को  जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की/मध्यम छिटपुट वर्षा/आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. 


पश्चिम और दक्षिण भारत 

अगले 05 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण मौसम की सूचना नहीं है. यानी यह क्षेत्र अभी पूरी तरह से बारिश से खाली रहेगा या किसी भी तरह के मौसमी उतार-चढ़ाव की परिस्थितियां नहीं देखी जाएंगी. आईएमडी ने पूर्वानुमान में कहा है कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, केरल और कोंकण में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होगी.

ये भी पढ़ें: Monsoon Rain: पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश

 

MORE NEWS

Read more!